कोलकाता :भाजपा सांसद सौमित्र खान (BJP MP Soumitra Khan) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर के सांसद ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना फैसला पोस्ट किया.
सौमित्र ने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अपना फैसला पोस्ट किया. इसमें उन्होंने एक पोस्ट अंग्रेजी में और दूसरा पोस्ट बंगाली में किया है. उन्होंने लिखा, आज से मैं व्यक्तिगत कारणों से युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.