नई दिल्ली :पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही हैं. पहले चरण के चुनाव में मात्र कुछ ही दिन का समय रह गया है. भारतीय जनता पार्टी अब अपना विजन डॉक्यूमेंट यानी घोषणा पत्र 21 मार्च को जारी करने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे.
इस विजन डॉक्यूमेंट में भारतीय जनता पार्टी, कट मनी को समाप्त करने, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना, मछुआ समुदाय से संबंधित कल्याण योजनाएं, भूमि अधिग्रहण नीति और किसानों की आय बढ़ाने संबंधी बातों को शामिल करने वाली है. गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 21 मार्च यानी रविवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट यानी मेनिफेस्टो रिलीज कर सकते हैं.
हर जिले का रखा गया ध्यान
जगन्नाथ ने बताया कि इस घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के हर जिले को ध्यान में रखते हुए कल्याण की योजनाओं को शामिल किया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परिवर्तन रथ को अलग-अलग जिलों में रवाना किया गया था. जिनमें घोषणा पत्र में सुझाव देने संबंधी पात्र रखे गए थे और यह मात्र रथों में नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तर पर अलग-अलग कार्यालय में भी रखे गए थे. इन तमाम सुझाव को एकत्रित करके ही भारतीय जनता पार्टी ने विजन डॉक्यूमेंट यानी घोषणा पत्र में सुझावों को समाहित करने का प्रयास किया है.
सुझावों पर बना विजन डॉक्यूमेंट
सूत्रों की मानें तो पार्टी को विजन डॉक्यूमेंट के लिए कई सुझाव मिले हैं. इसमें से एक सुझाव ऐसा है, जिसके तहत राज्य में दो व तीन पहिया वाले ऑटो का हब स्थापित करने और गैर कृषि योग्य भूमि की पहचान कर उसे अधिग्रहण कर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के सुझाव दिए गए हैं, ताकि यह पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश के लिए एक ऑटोमोबाइल हब के रूप में विकसित किया जा सके. यही नहीं सूत्रों की मानें, तो यह भी दावा किया गया है कि उन्हें विश्वास है कि पांच साल में नए रोजगार के माध्यम से राज्य में एक करोड़ नौकरियां पैदा की जाएंगी.
किसान सम्मान निधि की घोषणा