कोलकाता: पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा है कि दिसंबर में यहां 'खेला' होगा. उन्होंने दावा किया कि 30 से अधिक टीएमसी विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं. वे जानते हैं कि दिसंबर के बाद उनकी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. उनका अस्तित्व दांव पर है. बता दें, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ऐसे दावे कर चुके हैं.
भाजपा विधायक पॉल के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा कि अग्निमित्रा पॉल कहना चाहती थीं कि भाजपा के 30 विधायक टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन वह सीधे तौर पर यह नहीं कह सकीं. उन्होंने कहा कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ देश का चेहरा हैं. दिसंबर खत्म होने से पहले ही पश्चिम बंगाल में भाजपा का सफाया हो जाएगा.
इससे पहले, मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 21 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. 27 जुलाई को भाजपा कार्यालय में उन्होंने दावा किया था कि 38 टीएमसी विधायक भाजपा के संपर्क में हैं, जिनमें से 21 सीधे तौर पर उनके संपर्क में हैं. कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय मिथुन ने दुर्गा पूजा से पहले पार्टी नेताओं के साथ संगठन की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में टीएमसी के विधायकों के उनके संपर्क में होने का दावा किया था.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के रूप में कल शपथ ग्रहण करेंगे बोस
अग्निमित्रा पॉल फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र से राजनीति में आई हैं. वह पश्चिम बंगाल विधानसभा आसनसोल दक्षिण से विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की अध्यक्ष हैं. 2021 विधानसभा चुनाव में अग्निमित्र पॉल को पार्टी ने आसनसोल दक्षिण सीट से टिकट दिया था, जहां उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार सयानी घोष को हराकर विधायक बनीं. वह पश्चिम बंगाल भाजपा में काफी सक्रिय रही हैं.