कोलकाता : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनोज मालवीय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने वीरेंद्र की जगह ली. निवर्तमान डीजीपी वीरेंद्र ने मालवीय को प्रभार सौंपा.
इससे बंगाल सरकार ने मंगलवार को मनोज मालवीय को राज्य का अंतरिम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया था. बयान में कहा गया था कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मालवीय अभी तक डीजीपी (संगठन) के रूप में कार्यरत थे. मनोज मालवीय राज्य के पूरे आईपीएस कैडर में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.
बता दें कि डीजीपी वीरेंद्र के सेवानिवृत्त होने के बाद इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच खींचतान चल रही है.
राज्य सरकार ने पहले ही छह आईपीएस अधिकारियों की सूची केंद्र सरकार को भेज दी है, केंद्र को उनमें से तीन का चयन करना है और राज्य सरकार को अपनी सिफारिशें भेजना है. हालांकि, राज्य सरकार को अभी तक केंद्र की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.