बिष्णुपुर: पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले पंचायत चुनाव से पहले हिंसक गतिविधि तेज हो गई है. बंगाल पुलिस ने बिष्णुपुर इलाके में वाहनों की जांच के दौरान खतरनाक बम से भरा बैग बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं इसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान तो नहीं किया जाने वाला था.
जानकारी के अनुसार बांकुड़ा में वाहनों की जांच के दौरान एक संदिग्ध कार की जांच की गई. इस दौरान कार से एक बैग बरामद हुआ जिसमें बम भरे हुए थे. पुलिस ने बम को जब्त कर लिया और आठ लोगों को हिरासत में लिया. बिष्णुपुर पुलिस उपाधीक्षक कुतुबुद्दीन खान के अनुसार बांकुड़ा में वाहनों की जांच के दौरान एक कार से बम से भरा बैग बरामद किया गया. इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया. कुतुबुद्दीन खान ने कहा.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव करीब आने के साथ ही हिंसक गतिविधि तेज हो गई है. मंगलवार को बांकुड़ा के सोनामुखी में टीएमसी कार्याकर्ताओं की ओर से बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इस हमले में बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुर्शीदाबाद जिले के खड़ग्राम में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. बीजेपी, कांग्रेस और माकपा ने टीएमसी पर नामांकन पत्र भरने में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया.