सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी शहर की एक झुग्गी बस्ती में आग लग जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गए और करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घायलों में एक दमकलकर्मी और एक बच्चा समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 18 स्थित राणा बस्ती में शनिवार रात करीब आठ बजे आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को लगाया गया. अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों की झुग्गियां जल गई हैं, उन्हें अस्थायी आश्रयों में भेज दिया गया है और उन्हें भोजन और कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शहर में मौजूद केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने शनिवार शाम घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया, जबकि कई स्थानीय नेता भी दिन में घटनास्थल पर पहुंचे थे.