नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि अनाथ बच्चों का संरक्षण और कल्याण सुनिश्चित करना लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज के इस कमजोर तबके का समग्र एवं प्रभावी संरक्षण की जरूरत है.
आधिकारिक बयान के अनुसार, नायडू ने ‘फोर्स फॉर ऑर्फन राइट्स एंड कम्युनिटी इम्पावरमेंट’ (फोर्स) के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की. ये बच्चे राज्यसभा सदस्य बी. प्रकाश के साथ नायडू से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे.