नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics) में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) आज स्वदेश वापस लौटीं. राष्ट्रीय राजधानी के एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, चानू ने इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा किया है.
जानकारी मिली है कि वेटलिफ्टिंग (49 किग्रा वर्ग) में रजत पदक हासिल करने वाली मीराबाई चानू का मेडल गोल्ड में बदल सकता है. दरअसल, चीनी खिलाड़ी होऊ झिऊई पर डोपिंग का शक है. टोक्यो में भारतीय समूह में एक संदेश है कि होउ जिहूई का परीक्षण किया जा रहा है और यह देखना होगा कि आगे क्या होता है.
पढ़ें:Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!