दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

World Record: अपनी उम्र से कई गुना वजन उठा लेती है हरियाणा की यह नन्ही वेट लिफ्टर - अर्शिया गोस्वामी

जिस उम्र में बच्‍चे अक्सर टॉफी-चॉकलेट के लिए लड़ते हैं, स्‍कूल जाने के लिए आनाकानी करते हैं. उस उम्र में हरियाणा की 8 साल की बची ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. हरियाणा के पंचकूला की 8 साल की अर्शिया गोस्वामी ने इंडियाज गॉट टैलेंट में विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है.

weightlifter arshiya goswami
weightlifter arshiya goswami

By

Published : Aug 12, 2023, 7:45 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 12:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला जिले की अर्शिया गोस्वामी महज 8 साल की उम्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट टीवी शो में अर्शिया ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है. जिसके बाद हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने अर्शिया को बधाई देकर सम्मानित किया. अर्शिया गोस्वामी पंचकूला के सेक्टर 29 की रहने वाली हैं. वो सेक्टर 26 स्थित ब्राइट स्कूल में पढ़ती हैं.

ये भी पढ़ें- International Youth Day 2023: हॉकी प्लेयर मोनिका और आशिर्या गोस्वामी बनी युवाओं के लिए प्रेरणा

शुक्रवार को अपने अभिभावकों और भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के पंचकूला जिला संयोजक देशराज पोशवाल के साथ वो विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने विधानसभा पहुंची. अर्शिया गोस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि सोनी टीवी चैनल पर बीते रविवार को प्रसारित इंडियाज गॉट टेलेंट शो में उसने मात्र 30 सेकेंड में 17 बार क्लीन एंड जर्क किया है. इससे पहले 30 सेकेंड में 16 बार का विश्व रिकॉर्ड था.

वेटलिफ्टर अर्शिया गोस्वामी

वहीं, डेड लिफ्ट में उसने 62 किलोग्राम वजन उठाया. क्लीन एंड जर्क में 32 किलो, स्नैच में 26 किलो, स्कॉट में 47 किलोग्राम तथा बेंच प्रेस में 32 वजन उठाया. शो की शूटिंग 5 जुलाई को मुंबई में हुई थी. अर्शिया के पिता अवनीश कुमार गोस्वामी सेक्टर 25 में अपना जिम चलाते तथा उसकी मां हन्नी गोस्वामी गृहणी हैं. अर्शिया का कहना है कि वो वेटलिफ्टिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती हैं. जितने भी अब तक के रिकॉर्ड बन चुके हैं. वो उन को तोड़ना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- International Youth Day 2023 : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस आज, 2030 के अंत तक दुनिया में 57 फीसदी होगी युवाओं की आबादी

बता दें कि अर्शिया ने वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग अपने पिता से ली है. इससे पहले 6 साल की उम्र में 45 किलो वेट उठाकर उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था. इसके अलावा 2022 में एशिया बुक के रिकॉर्ड में 35.8 किलो वजन उठाकर अपना नाम दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि वे इस समय इंटरनेशनल वेटलिफ्टर गुरमेल सिंह से ट्रेनिंग ले रही हैं. ट्रेनिंग के दौरान वो डेडलिफ्ट का वेट 47 किलो, बेंच प्रेस 32 किलो, क्लीन एंड जर्क 32 किलो, क्लीन एंड जर्क 26 किलो, बॉडी वेट 25 किलो उठा लेती हैं.

Last Updated : Aug 12, 2023, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details