मेष राशि : मेष राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में धन का लाभ मिल सकता है. कामकाज को लेकर स्तिथि अच्छी बनी रहेगी. सप्ताह के दूसरे भाग में कामकाज से सम्बंधित यात्रा का योग बन सकता है. धन खर्च का योग भी रहेगा. इस सप्ताह आपकी सुख सुबिधाओं में वृद्धि हो सकती है. माता से लाभ मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. व्यर्थ के तनाव से बचें. किसी के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखें.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को नौकरी से सम्बंधित अच्छे लाभ मिल सकते हैं. धन लाभ को लेकर आपके लिए स्तिथियाँ अच्छी बनी रहेंगी. आप मित्रों के साथ आनंददायक समय व्यतीत कर सकते हैं. छात्रों के लिए यह सप्ताह लाभ देने वाला बना रहेगा. संतान के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. सप्ताह के अंतिम भाग में यात्रा का योग बन सकता है साथ ही धन का खर्च भी होगा. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में अच्छे फल मिलने की सम्भावना रहेगी. इस राशि से सम्बंधित जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उनको सफलता मिल सकती है तथा चल रही जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. धन लाभ को लेकर इस सप्ताह स्तिथि अच्छी बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम प्रसंग के मामलों में सफलता मिल सकती है. सुख में वृद्धि के योग रहेंगे. व्यर्थ के खर्च तथा यात्रा से बचें.
कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में कुछ समस्या हो सकती है किन्तु सप्ताह के बाकि दिनों में आपको सफलता मिलेगी. भाग्य का सहयोग आपके अधूरे कार्य पूर्ण करा सकता है. कुछ जातकों की नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है. इस सप्ताह आप मकान तथा वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं. माता से लाभ तथा सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी वर्ग के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे.
सिंह राशि : सिंह राशि के जातकों की शुरुआत अच्छी होगी. सप्ताह के मध्य में आपको सेहत सम्बन्धी कोई समस्या परेशान कर सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी तरह का बदलाब आपको देखने को मिल सकता है. इस सप्ताह कामकाज को लेकर आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. यात्रा का योग बन सकता है तथा धन का खर्च भी सम्भव है. धन लाभ हेतु आपका कोई कार्य इस सप्ताह संपन्न हो सकता है. परिजनों का सहयोग मिलेगा.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों को कोई पुराना धन मिल सकता है. इस सप्ताह आपको माता-पिता को लेकर कोई चिंता बनी रह सकती है. कामकाज के लिहाज से यह सप्ताह अच्छे फल दे सकता है. पारिवारिक जीवन में आनंद बना रहेगा तथा पारिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के योग भी बने रहेंगे. सप्ताह के अंत में आपको कुछ शारीरिक तथा मानसिक दिक्क़तें हो सकती हैं. व्यर्थ के खर्च तथा तनाव से बचें.
तुला राशि :तुला राशि के जातकों को अच्छा धन का लाभ प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्तिथि अच्छी बनी रहेगी. लाभ को लेकर चल रहे प्रयासों में आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में पारिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलना लाभकारी रहेगा. व्यापारिक वर्ग के लिए सप्ताह लाभ दे सकता है. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें.