दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weekly Rashifal में जानें कैसा बीतेगा सप्ताह, इस खास उपाय से बनेगी बिगड़ी बात - weekly rashifal 19 february 2023

आपका आने वाला सप्ताह 19 से 25 फरवरी कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. इस हफ्ते आपके लिए क्या करना फायदेमंद रहेगा. Weekly rashifal 19 to 25 february 2023 remedies जानेंगे इस साप्ताहिक राशिफल वीडियो में, साथ में Lucky Day Colour Remedies . Weekly horoscope में उपाय बता रहे हैं फेमस आचार्य पी खुराना . Saptahik rashifal .

Weekly rashifal 19 to 25 february 2023
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Feb 19, 2023, 12:06 AM IST

फरवरी माह के चौथे सप्ताह 19 से 25 फरवरी के बीच आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार . फरवरी माह में ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. चंद्रमा 2 से 3 दिन में राशि परिवर्तन करता है और अन्य ग्रह भी लगातार राशि परिवर्तन करते रहते हैं.आने वाला सप्ताह राशि अनुसार कैसा रहेगा. आपको कौनसी सावधानी बरतनी होगी, आपके लिए इस हफ्ते क्या करना फायदेमंद रहेगा,साथ में क्या है आपका ( Lucky Day ) भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का खास उपाय-सावधानी जिससे आपकी आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी. 9 ग्रहों में से शनि, राहु,केतु लंबे समय तक एक ही राशि में रहते हैं. फरवरी माह में गुरु, शनि, राहु और केतु क्रमशः मीन, कुंभ, मेष और तुला राशि में स्थित हैं. र्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती-ढैय्या चल रही है.इस वीडियो में Saptahik rashifal 19 to 25 February बता रहे हैं बॉलीवुड फेमस आचार्य पी खुराना, यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है. Weekly rashifal .

इस सप्ताह का खास मैजिक नंबर
सप्ताह का खास MAGIC NUMBER 334466 है. सफेद कागज पर लाल पेन से North दिशा में चेहरा करके लिखें और पास रखें.खास मैजिक नंबर आपके ग्रहों को मजबूती देता है और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी एवं संकट का समाधान होगा. Weekly rashifal 19 to 25 February 2023 . Saptahik rashifal . Weekly rashifal .

साप्ताहिक राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details