मेष राशि:इस सप्ताह आप किसी बात को लेकर काफी चिंतित नजर आएंगे. प्रेम संबंधों के लिए समय कमजोर है, इसलिए ज्यादा इमोशनल न होकर प्रैक्टिकल अप्रोच रखें. अपने प्रिय को भी पूरा स्पेस दें, ताकि वे अपने मन की बातें आपसे शेयर कर सकें और टेंशन मुक्त हो सकें. आपके जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है और वे बीमार पड़ सकते हैं. इस कारण मैरिड लाइफ में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. विद्यार्थियों की बात करें अभी उनके ऊपर पढ़ाई का प्रेशर रहेगा. ऐसे में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
नौकरी में आपको अच्छा वेतन मिलने के योग बन रहे हैं. इससे आपकी सैलरी में वृद्धि होने की संभावना बनेगी. यदि आप बिजनेस करते हैं, तो आपको पूर्व में किए गए प्रयासों का लाभ मिलेगा. किसी फीमेल फ्रेंड की वजह से आपके बिजनेस में लाभ की स्थिति बनेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी पजेसिव हो जाएंगे. किसी नई एक्सरसाइज या एरोबिक्स का सहारा ले सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह का तीसरा और चौथा दिन ज्यादा अनुकूल रहेगा.
वृषभ राशि:
इस सप्ताह आप काफी उधेड़बुन में नजर आएंगे. वैसे विवाहितों का गृहस्थ जीवन मजबूत बनेगा और एक-दूसरे से नजदीकी बढ़ेगी. लव लाइफ के लिए समय और अच्छा होगा. आपके संबंधों में निकटता आएगी और आप लव लाइफ को एंजॉय करेंगे. कुछ नई परेशानियां आपका इंतजार कर रही हैं, जिनसे सामना करने के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है. नौकरी में भी उतार-चढ़ाव आएंगे, जो आपके काम करने के तरीके को बदल देंगे.
बिजनेस में सफलता मिलेगी. आप कोई ऐसा कर्ज ले सकते हैं, जिसे चुकाने में आपको समस्या हो सकती है, इसलिए बेहद सावधानी से और जरूरत के मुताबिक ही कर्ज लें. नौकरी को लेकर थोड़े चिंतित भी होंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको पढ़ाई में और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. हालांकि, किसी तरह की कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे.
मिथुन राशि:
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी एक्टिव होंगे. आपकी लव लाइफ में जो नीरसता बनी हुई है, उसे दूर करने के लिए कुछ नया करेंगे. अभी आप अपने प्रिय को रोमांटिक फील कराएंगे, इससे आपके बीच की दूरी कम होगी और निकटता बढ़ेगी. विवाहितों का जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. इससे आपका गृहस्थ जीवन और भी अच्छा बनेगा.
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. कार्यक्षेत्र में अपने बॉस को इंप्रेस करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को भी अपने काम में अच्छी स्थिति नजर आएगी. आपकी मेहनत सफल होगी, जिससे आपके बिजनेस का विस्तार होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे अपनी पढ़ाई में काफी इंट्रेस्ट दिखाएंगे, जिसके अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी हेल्थ थोड़ी कमजोर हो सकती है. बैक पेन के कारण आपको ज्यादा परेशानी हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए यात्रा न करने की कोशिश करें.
कर्क राशि:
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन से थोड़ी परेशानी होगी. ऐसी स्थिति में जीवनसाथी का सपोर्ट आपको खुश रख सकता है. लव लाइफ के लिए भी यह अच्छा रहेगा. आपके बीच इंटेंसिटी बढ़ेगी और आप दोनों रिलेशनशिप को लेकर पजेसिव होंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने परिवारिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घर में लोगों के बीच कहासुनी हो सकती है. इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा. इसलिए सावधान रहकर काम करें, ताकि काम में कोई गड़बड़ी न होने पाए. अपने साथ काम कर रहे लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करें. किसी को भी आपसे शिकायत न हो, इसका ध्यान रखें.
बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. फिलहाल कोई भी नया निवेश न करें और अपने बिजनेस को चारों तरफ से सिक्योर करने की कोशिश करें. अभी पुरानी योजनाओं को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं. इससे आपको फायदा हो सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय सामान्य रहेगा. आपको ज्यादा मेहनत पर ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी.
सिंह राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों को गृहस्थ जीवन में तनाव महसूस होगा. जीवनसाथी से आपकी अंडरस्टैंडिंग बिगड़ सकती है. जो लोग लव लाइफ में हैं, उन्हें अपने रिश्ते में खुशी मिलेगी. आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. दोस्तों के साथ मौज मस्ती के भी अवसर मिलेंगे. अपने दोस्तों के साथ बेहतर रिलेशन मेंटेन करके रखें. जहां आप नौकरी करते हैं, वहां भी अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करें. इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा समझदारी से काम लेना होगा. जोश में आकर कोई भी ऐसा काम न करें, जो आपके विरुद्ध उल्टा पड़ जाए. कोर्ट कचहरी के मामलों से सावधान रहें और बिजनेस में भी पारदर्शिता रखें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. उन्हें अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. हालांकि, आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
कन्या राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे. आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. हालांकि, लव लाइफ के लिए समय थोड़ा कमजोर है, इसलिए कोई बड़ा डिसीजन अभी न लें. अभी आपके खर्चों में तेजी रहेगी. इनकम में भी गति सामान्य रहेगी. आपको अपने धन का भी सदुपयोग करने पर ध्यान देना होगा. किसी को बुरा-भला न कहें, इससे पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. प्रयास करने से ही आपको सफलता मिलेगी. किसी दूसरे डिपार्टमेंट में आपका ट्रांसफर किया जा सकता है.
आपके काम-बिजनेस में जो एक लाभ की स्थिति चली आ रही थी अब उसमें थोड़ी कमी आएगी. इसके बावजूद आप अपने काम को एंजॉय करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ परेशानी आएगी. इसके लिए आपको किसी मेंटर की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहने वाला है. इसलिए अपने खानपान पर ध्यान दें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है.
तुला राशि:
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में प्यार और रोमांस का अहसास होगा. इससे आपके रिश्ते में पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याएं दूर होंगी. हो सकता है कि अभी आप किसी बाहरी व्यक्ति के प्रेम में भी पड़ जाएं, उससे बचने की कोशिश करें, अन्यथा दांपत्य जीवन में चुनौतियां बढ़ेंगी. जीवनसाथी से अच्छी ट्यूनिंग बनाकर रखें. लव लाइफ के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. अगर आप अपने प्रिय से शादी की बात करना चाहते हैं तो अभी थोड़ा इंतजार करें. अभी समय ज्यादा अनुकूल नहीं है.