मेष राशि (ARIES) : मेष राशि के जातको के लिए यह हफ्ता लाभ देने वाला बना रहेगा. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. इस हफ्ते आपकी सुख सुबिधाओं में वृद्धि बनी रहेगी. माता से आपको सहयोग तथा लाभ मिलेगा. इस हफ्ते किसी बात को लेकर आपका मन विचलित सा बना रह सकता है. इस हफ्ते क्रोध तथा अहंकार में आकर निर्णय लेने से बचें. धन का लाभ मिल सकता है.
वृषभ राशि (TAURUS)
वृषभ राशि के जातको को इस हफ्ते कामकाज के क्षेत्र में कुछ अच्छे तथा लाभ देने वाले कार्य मिल सकते हैं. इस हफ्ते दैनिक कार्यो को लेकर आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते कामकाज को लेकर आलस्य से बचने की सलाह रहेगी. आर्थिक लाभ हेतु प्रयासों में आपको सफलता मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखेंं, शारीरिक दर्द की शिकायत हो सकती है. यात्रा का योग बन सकता है.
मिथुन राशि (GEMINI)
मिथुन राशि के जातको को इस हफ्ते कुछ शारीरिक तथा मानशिक दिक्क़तें परेशान कर सकती हैं. इस हफ्ते आपका पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव संभव है. कार्यक्षेत्र में आपके लिए दौड़ भाग वाले हालात बने रह सकते हैं. व्यापारिक वर्ग को इस हफ्ते कुछ अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे. धन लाभ हेतु आपको नए मार्ग मिल सकते हैं. संतान से लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते अपने खर्च पर नियंत्रण रखें.
कर्क राशि (CANCER)
कर्क राशि के जातको को इस हफ्ते जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. हफ्ते की शुरुआत में आपके मन में किसी प्रकार का तनाव बना रह सकता है. इस हफ्ते व्यापारिक साझेदारो के साथ आपके लिए लाभदायक हालात हो सकते हैं. नौकरी वर्ग के जातकों को अच्छे लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी. उच्च अधिकारियों के साथ आपका सामंजस्य अच्छा बना रहेगा. अचानक धन का लाभ मिल सकता है.
सिंह राशि (LEO)
सिंह राशि के जातकों को इस हफ्ते धन सम्बन्धी मामलों में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस हफ्ते आपका कही फ़ंसा हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है. इस हफ्ते आपकी कोई अनचाही यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते धन का खर्च पूर्ण सोच विचार के साथ करें. दान धर्म के कार्य पर आपका धन खर्च हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंं, सिरदर्द की तकलीफ परेशान कर सकती है.
कन्या राशि (VIRGO)
कन्या राशि के जातकों को इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मे लाभ मिल सकते हैं. इस हफ्ते आप संतान को लेकर चिंतित हो सकते हैं. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा परेशानी देने वाला हो सकता है. आय को लेकर इस हफ्ते आपके लिए नए हालात उत्पन्न हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन आपका अच्छा बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपका प्रेमभाव बढ़ सकता है. हफ्ते के अंतिम भाग में व्यर्थ के वार्तालाप से दूर बने रहें.
तुला राशि (LIBRA)
तुला राशि के जातकों को इस हफ्ते नौकरी तथा व्यापार में अच्छे लाभ मिलने की सम्भावना रहेगी. इस हफ्ते आपका अधिकारियो के साथ तालमेल बहुत अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते व्यर्थ के मामलों से बचने की सलाह आपके लिए रहेगी. माता की सेहत को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं. इस हफ्ते भाग्यवश आपके लिए कुछ लाभकारी हालात उत्पन्न हो सकते हैं. व्यर्थ के खर्चों से बचने की सलाह रहेगी.