दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weekly Horoscope : विस्तार में जानें राशि अनुसार अपना साप्ताहिक राशिफल - saptahik rashifal with upay

आपका आने वाला सप्ताह कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. साथ में भाग्यशाली दिन और रंग. क्या है इस सप्ताह का उपाय और सावधानी. नौ ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. Weekly horoscope September . साप्ताहिक भविष्यवाणी. Shaptahik Rashifal September.

weekly horoscope prediction remedies in hindi saptahik rashifal with upay
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Sep 3, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 6:29 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope September) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह साप्ताहिक राशिफल Shaptahik rashifal September आपकी चंद्र राशि पर आधारित है.

मेष राशि:Aries यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो इस सप्ताह आप उन्हें अपने परिवार वालों से इंट्रोड्यूस कराने में सफल रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपका स्किल डेवलप होगा. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छे और कुछ नए नतीजे लेकर आएगा. अभी आपको कुछ और लोगों को शामिल कर अपने काम का विस्तार करने के बारे में सोचना होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो सप्ताह की शुरुआत में आप पढ़ाई में काफी ध्यान देंगे जिससे आपको अपनी पढ़ाई में आ रही परेशानियों को दूर करने में आसानी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत बिगड़ सकती है. आप बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे में अपने खान-पान पर ध्यान दें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

वृषभ राशि:Taurus यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. आपके बीच भरपूर प्यार रहेगा और रिश्ता भी मजबूत बनेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ नई उम्मीदें लेकर आएगा. आप अपने प्रिय से काफी स्पष्ट रहेंगे और उनके साथ आपका रिश्ता गंभीरतापूर्वक आगे बढ़ेगा. आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को समझते हुए परिजनों के साथ वक्त बिताएंगे. घरेलू खर्च भी होगा. काम के बीच भी तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप मेहनत भी खूब करेंगे और दिमाग भी लगाएंगे, जिससे आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे. व्यापारी अभी कुछ नए लोगों के साथ जुड़ कर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. उन्हें इसके सुखद नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय अच्छा नजर आ रहा है. किसी बड़ी बीमारी की संभावना नहीं दिखती. वैसे खान-पान का ध्यान रखें. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

मिथुन राशि:Gemini यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. आपके रिश्ते में आकर्षण होगा और आप नज़दीकियों का फायदा उठाएंगे. अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ परेशानी हो सकती है. सप्ताह की शुरुआत में अपने दोस्तों के साथ किसी यात्रा पर निकल सकते हैं. यह यात्रा आपको सुकून देगी. आपकी रिस्क लेने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे बिजनेस में फायदा होगा. आपको कुछ नए लोगों के साथ जुड़ने का मौका भी मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी नौकरी को एंजॉय करेंगे और अपने काम में माहिर बनेंगे. इसका काफी फायदा होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत है. पढ़ाई पर ध्यान देने से ही आपका परफॉर्मेंस बेहतर होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. हालांकि, कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो, उसे नजरंदाज न करें और डॉक्टर से सलाह लेकर उसका उपचार करें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

ये भी पढ़ें:महादेव का अनोखा धाम, यहां लंकापति रावण ने भोलेनाथ को चढ़ाए थे अपने 9 सिर

कर्क राशि:Cancer यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने परिवार के बारे में सोचेंगे. उनके बारे में क्या करना है, इस संबंध में आप कोई डिसीजन ले सकते हैं. सप्ताह का मध्य किसी यात्रा पर निकल जाएगा. आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाएंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में परिवार वालों के साथ रहेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. जो लोग प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें अपने रिश्ते को लेकर गंभीरता दिखानी होगी, तभी आपका प्रिय इंप्रेस हो पाएगा. अभी अपने काम पर भी ध्यान देंगे. अभी काम में कुछ दिक्कतें चल रही हैं, उन्हें समझने की कोशिश करें. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा. आपकी दूरदर्शिता आपके काम आएगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह उन्नतिदायक रहेगा. पढ़ाई में भी मन लगेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

सिंह राशि:Leo यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों को जीवन में थोड़ी निराशा हो सकती है. ऐसा जीवनसाथी की कमजोर सेहत के कारण होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं होगी. आपको अपने प्रिय का भरपूर प्रेम मिलेगा. आप पूरे जोश और उत्साह के साथ हर काम को करेंगे. अपने चारों ओर के लोगों को खुश रखने और उनका भला करने की सोचेंगे, जिससे आप काफी मजबूत रहेंगे. आपकी कार्यकुशलता आपको आगे रखेगी. रिस्क लेने की प्रवृत्ति से बिजनेस में लाभ मिलेगा. दीर्घकालीन निवेश से भी इस समय में आपको फायदा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह काफी मनोरंजक रहेगा. आप अपने काम के क्षेत्र में कुछ रीक्रिएशनल एक्टिविटी में भाग लेकर एंजॉय करेंगे. आपके काम में भी मजबूती आएगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. पढ़ाई में अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह अच्छा रहेगा.

ये भी पढ़ें:वक्री शनि की चाल से हो जाएं सावधान, इन राशियों के जीवन में होगी भारी उथल-पुथल

कन्या राशि:Virgo यह सप्ताह आपके लिए मध्यम तौर पर फलदायक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप रोकना होगा, तभी आप अपने रिश्ते का आनंद ले पाएंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी को भी कोई लाभ मिलेगा, जिससे आपका गृहस्थजीवन और भी खुशनुमा बनेगा. व्यापारियों को इस सप्ताह अच्छी आय होगी. आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और आप अच्छे समय का आनंद लेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने काम को खुलकर एंजॉय करेंगे. उन्हें अपना काम काफी पसंद आएगा. ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है. ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको ध्यान भटकाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मेडिटेशन से आपको फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी, जिससे आपका हौसला भी मजबूत रहेगा. यात्रा के लिए सप्ताह के मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

तुला राशि:Libra आपके लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा और आप सामान्य स्थिति में आ जाएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह एक नई सोच लेकर आएगा. आप अपने रिश्ते को कई मायनों में तोल कर देखेंगे. आपके भाग्य में अचानक से तेजी आएगी और आपको कहीं से धन मिलने के योग बनेंगे. इससे आपके रूके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. अभी कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. आपके विरोधी सक्रिय होंगे और आप थोड़े कमजोर पड़ेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम में मजा आएगा. आपका काम भी बेहतर होगा. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं है. बिजनेस पार्टनर से आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. आगे की शिक्षा में भी सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम तीन दिन अच्छे रहेंगे.

Sun in Cancer:शनिवार के दिन शनि-सूर्य हुए आमने-सामने, अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान

वृश्चिक राशि:Scorpio यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. आप अपने रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव रहेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते की गहराई को समझेंगे. अभी आप अपने प्रिय से बार-बार मिलने की जिद नहीं करेंगे. इससे आपके रिश्ते में परिपक्वता आएगी. आपको बेवजह किसी के झगड़े में पड़ने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका असर आपकी लाइफ पर पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. काम में तरक्की होगी. व्यापारियों का समय अच्छा रहने वाला है. आपको सफलता मिलेगी और आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आप अपनी पढ़ाई को एंजॉय करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको कोई शारीरिक समस्या होने की संभावना है. इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. ब्लड प्रेशर और एक्सीडेंट के योग बन रहे हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

धनु राशि:Sagittarius यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने पिताजी से गले मिलकर अपना मन हल्का करेंगे और उनसे अपना प्यार जाहिर करेंगे. पारिवारिक जीवन में घुल मिल जाएंगे. आपको परिवार के लोगों का सपोर्ट मिलेगा. इससे काम में सफलता मिलेगी. विवाहितों का गृहस्थ जीवन प्यार के सहारे आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आपका प्रिय नाराज होकर आपसे दूर जा सकता है. आपको उन्हें मनाने की कोशिश करनी होगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति होगी, जिससे आपकी आय भी ठीक-ठाक हो जाएगी. व्यापारी हों या नौकरीपेशा, आपके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आपकी मेहनत आपकी प्रतीक्षा कर रही है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. पढ़ाई में अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. हालांकि अपने खान-पान का ध्यान रखें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

ये भी पढ़ें:शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

मकर राशि:Capricorn यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन के लिए यह समय अच्छा है. आप अपने रिश्ते को प्यार से जिएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके बीच प्रेम बढ़ेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप किसी भी काम में हाथ ना डालें, लेकिन उसके बाद हर काम में सफलता मिलती चली जाएगी. भाग्य के सहारे आपके कई काम बनेंगे. कुछ ऐसे काम भी होंगे, जिनकी आपने उम्मीद भी नहीं की होगी. व्यापार में गति आएगी. आपको इसका लाभ भी मिलेगा. किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने का भी मौका मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आप समर्पित होकर अपना काम करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई को लेकर उन्हें किसी के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी सेहत वैसे ठीक रहेगी, लेकिन छाती में दर्द या जलन की समस्या महसूस हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम है.

कुंभ राशि:Aquarius यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में प्रेम बढ़ेगा. आपका जीवनसाथी आपको कुछ महत्वपूर्ण सलाह देगा, जो आपके बहुत काम आएगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्रेम में काफी खुश होंगे और उन्हें भी खुश रखने की कोशिश करेंगे. अभी आपको अपना कर्ज उतारने में सफलता मिल सकती है. व्यापारियों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. सुदूर क्षेत्रों या राज्यों से जुड़ कर काम करने में लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोग अपने काम में मजबूत रहेंगे और काफी परिश्रम करेंगे. वैसे आपको अपने साथियों से थोड़ा सावधानी रखते हुए ही काम लेना होगा. अपनी कोई भी बात, जो उनके लिए काम की और आपके लिए नुकसानदायक हो, उन्हें न बताएं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. इससे आपको सफलता मिलेगी. प्रतियोगिता में भी आप सफल होंगे. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. ऐसे में आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

मीन राशि: Pisces यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहित अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे. जीवनसाथी आपको इनकम बढ़ाने के लिए कोई काम की सलाह दे सकता है. यदि आप कोई बिजनेस कर रहे हैं, तो उसमें भी जीवनसाथी की सलाह काम आएगी. किसी विरोधी की बातों में आकर अपने कार्य क्षेत्र में किसी से झगड़ा न करें, अन्यथा आपको मुसीबत उठानी पड़ सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आपका मानसिक तनाव भी बढ़ेगा. इस सप्ताह को धैर्य से निकल जाने देना ही बेहतर होगा. बिजनेस के दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे अपनी पढ़ाई में जी जान से मेहनत करेंगे. इसके सकारात्मक परिणाम भी आपको प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. हालांकि ज्यादा तले-भूने खाद्य पदार्थों से दूर रहें. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

Last Updated : Sep 3, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details