मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :समय अनुकूल, कोई तारीख तय कर सकते (शादी, कारोबार), जिसे आप चाहते हैं वो स्वयं आपसे बात करेगा.
Lucky Colour: Green
Lucky Day:Monday
सप्ताह का उपाय :लाल चंदन का तिलक लगाएं
सावधानी :किसी से कड़वे वचन न बोलें, भवानाओ को ठेस पहुंचेगी.
साप्ताहिक राशिफल 09 से 15 जनवरी वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : परीक्षा /प्रतियोगिताओ में सफलता प्राप्त होगी. संतान की ओर से खुशियां प्राप्त होंगी.
Lucky Colour: White
Lucky Day:Saturday
सप्ताह का उपाय : जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
सावधानी :अनैतिक कार्यो से दूर रहें
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :आपके साहस एवं कार्य क्षमता में वृद्धि होगी. घर /ज़मीन -जायदाद खरीदने का योग बनेगा.
Lucky Colour: Brown
Lucky Day:Thursday
सप्ताह का उपाय : मीठा पान हनुमान मंदिर में चढ़ाएं.
सावधानी :आलस न करें अन्यथा कोई अवसर छूट सकता है.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :अपनी भावनाओं को बताने का अवसर मिलेगा. कार्यक्षेत्र में मन लगेगा ; आपकी आय बढ़ेगी.
Lucky Colour:Copper
Lucky Day: Friday
सप्ताह का उपाय :27 लौंग की माला बनाकर धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी :बिन बुलाए किसी के मेहमान न बनें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : किस नए रिश्ते की शुरुआत होगी. इस सप्ताह आप विदेश जा सकते है; पूर्ण योग है.
Lucky Colour: Grey
Lucky Day: Monday
सप्ताह का उपाय : 4 मुखी दीया धर्मस्थान पर जलायें.
सावधानी : अनजान लोगों पर जल्दी से भरोसा न करें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : पिता का सहयोग आपके जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन लाएगा. नया घर /प्रॉपर्टी खरीदने में रुचि बढ़ेगी.
Lucky Colour:Yellow
Lucky Day: Wednesday
सप्ताह का उपाय : तुलसी माला शिवलिंग पर अर्पित करें.
सावधानी :झूठ का सहारा न लें
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) :धन लाभ एवं कार्यो में सफलता के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी. कानून से जुड़े मामलों में राहत मिलेगी.
Lucky Colour:Red
Lucky Day: Friday
सप्ताह का उपाय : कागज पर 'श्रीं' लिखकर पास रखें.
सावधानी :अपनी गलत आदतों को बदलें; अन्यथा परेशानी.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : उच्च अधिकारियों का साथ और आशीर्वाद प्राप्त होगा. परिवार में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
Lucky Colour: Pink
Lucky Day:Saturday
सप्ताह का उपाय :साबूत माह पर तेल लगाकर पीपल पर चढ़ाएं.
सावधानी :ज़ज़्बात में आकर कोई फैसला न करें.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) :साक्षात्कार या करियर से जुडी परीक्षा में सफलता मिलेगी.अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव आएगा.
Lucky Colour:Saffron
Lucky Day:Monday
सप्ताह का उपाय : बेसन की मिठाई किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दें.
सावधानी : फ़ालतू खर्चा न करें, धन को संभालकर रखें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) :इस सप्ताह आपकी कई प्रकार की रुकावटें समाप्त होंगी. साझेदारी के लिए समय अनुकूल नहीं.
Lucky Colour:Black
Lucky Day: Tuesday
सप्ताह का उपाय :मंत्र : 'ॐ श्रीं गुरुदेवाय' का 3 माला जाप करें.
सावधानी :अपने कीमती सामान का ख़ास ध्यान रखें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आपकी आय एवं खर्चे दोनों के योग बने हुए हैं. घर -परिवार में कोई शुभ कार्य का आयोजन होगा.
Lucky Colour:Orange
Lucky Day:Saturday
सप्ताह का उपाय : आकाश की तरफ मुंह करके 'ॐ' का उच्चारण करें.
सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठें; मेहनत करें
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : आपके मन में कुछ नया सीखने का जुनून पैदा होगा. नौकरी में बदलाव? आपको सफलता प्राप्त होगी.
Lucky Colour: Blue
Lucky Day:Tuesday
सप्ताह का उपाय :बेसन के 3 लड्डू लें; एक धर्मस्थान में रखें; दूसरा पीपल के नीचे और तीसरा परिवार के सदस्य ग्रहण करें.
सावधानी :जो आपकी बिना वजह तरीफ करें; उनसे सतर्क रहें
यह था राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week)की
1- घर में क्लेश /घर का विकास नहीं ; लोहड़ी पर ख़ास उपाय
लोहड़ी से अगले दिन; अग्नि की राख तांबे के बर्तन में डालें. उसमें तांबे का सिक्का रखें. लाल हकीक रखें. चांदी का टुकड़ा डालें. लाल कपड़े से मुंह बंदकर घर की दक्षिण दिशा में रखें. घर का क्लेश दूर होगा. घर का विकास होगा.
2-संतान-सुख से वंचित ? लोहड़ी पर क्या ख़ास उपाय
सुबह अनाथालय /जरूरतमंद बच्चों को खाने -पीने का सामान दें. शाम को लोहड़ी जलाने के बाद अग्नि की 21 बार परिक्रमा करें. मंत्र : ॐ देवकीसुत गोविन्द वासुदेवाय जगतपतेः देहि में तन्य कृष्ण त्वमहे शरणगत का 21 बार जाप करें. घर में भगवान कृष्ण का बालरूप का चित्र अपने बेडरूम में लगाएं. वास्तु अनुसार अपने सोने की दिशा में बदलाव करें. वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम में अपने सोने की दिशा बनाएं. पति -पत्नी घर आए अतिथि का सत्कार करें. जब अतिथि जाएं तो रेवड़ी उपहार में दें. किसी के घर खाली हाथ न जाएं शगुन जरूर दें. जल्द ही संतान सुख की प्राप्ति के योग बनेंगे.