दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (23 से 29 जनवरी) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - hindi astro prediction

कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह. बताएंगे राशि के अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या हैं सावधानियां. बता रहे हैं जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

Weekly horoscope January 23-29
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Jan 23, 2022, 1:08 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी, विदेश से जुड़ी समस्या सुलझेगी.

Lucky Day:Tuesday

Lucky Colour: Brown

सप्ताह का उपाय :तुलसी को जल अर्पित करें.

सावधानी :अपनी वाणी में मधुरता रखें.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) :पदोन्नति के योग बनेंगे, वैवाहिक जीवन खुशियों भरा रहेगा.

Lucky Day: Tuesday

Lucky Colour: Red

सप्ताह का उपाय : सात प्रकार के फूल मंदिर में अर्पित करें.

सावधानी : मन में बुरे विचार न रखें (एक रंग में जो रहे; ऐसा बिरला कोय)

साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 जनवरी

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :जीवन में नया सवेरा एवं रोशनी आएगी. ग्रह क्लेश / रोग से मुक्ति मिलेगी.

Lucky Day: Saturday

Lucky Colour: Saffron

सप्ताह का उपाय : चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी : बड़ी मुश्किल; दिल से नहीं दिमाग से काम लें.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): अचानक कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. सपने पूरे करने के अवसर मिलेंगे.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Yellow

सप्ताह का उपाय : छत के ऊपर दिया जलाएं.

सावधानी : वर्तमान नौकरी / कारोबार में बदलाव नहीं.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) :मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. नए मित्रों से सम्पर्क बनेगा.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Pink

सप्ताह का उपाय : मीठा पान शिव-पार्वती के चरणों में अर्पित करें.

सावधानी :बिना कारण क्रोध न करें (किया कराया सब गया; जब आई क्रोध की लार).

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) :इस सप्ताह आमदनी के अच्छे योग बनेंगे. करियर में सुधार के योग.

Lucky Day:Wednesday

Lucky Colour: Grey

सप्ताह का उपाय : चार काले दीपक पीपल पर जलाएं.

सावधानी : सच्च का साथ दें; झूठ न बोलें (सत्य स्वर्गसर्व साधनम).

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) :शादी का प्रस्ताव आएगा, आपके जीवन का स्तर धीरे-धीरे उन्नति की ओर बढ़ेगा.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Brown

सप्ताह का उपाय : पीपल पर एक मुट्ठी चावल अर्पित करें.

सावधानी : अपने मन को शांत रखें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) :आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

Lucky Day: Thursday

Lucky Colour: Green

सप्ताह का उपाय : आधा दूध, आधा पानी मिला कर तुलसी पर चढ़ाएं.

सावधानी : अपने पहनावे का खास ध्यान रखें (माला तिलक लगाय कि भक्ति न आई रास)

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) :नाम एवं शोहरत के योग, प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.

Lucky Day: Saturday

Lucky Colour: White

सप्ताह का उपाय :एक चम्मच शहद पानी में मिला कर ग्रहण करें.

सावधानी : किसी को झूठा आश्वासन न दें (सार शब्द जाने बिना; कागा हंस न होय).

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) :संतान सुख प्राप्त होगा, सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा.

Lucky Day: Monday

Lucky Colour: Blue

सप्ताह का उपाय : 27 लौंग की माला बना कर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : सुस्ती / आलस को हावी न होने दें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : नौकरी संबंधी परेशानी दूर होगी. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.

Lucky Day: Wednesday

Lucky Colour: Black

सप्ताह का उपाय : दही कसोरे में भर कर धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : नशे से दूर रहें (नाम खुमारी नानका चढ़ी रहे दिन रात).

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : कानूनी मामलों में विजय प्राप्त होगी. पारिवारिक जीवन सुखद एवं भाग्य साथ देगा.

Lucky Day: Friday

Lucky Colour: Maroon

सप्ताह का उपाय : सुपारी अपने पास रखें.

सावधानी : पढ़ाई/अध्ययन में लापरवाही नहीं.

यह था आपका राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल, अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week)की.

1- अपनी खूबसूरती/ सुंदरता को लम्बी उम्र तक कैसे रखें बरकरार?
कुंडली में सुंदरता/ खूबसूरती/ भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक शुक्र ग्रह है. अगर कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत बना कर रखें तो आप अपनी खूबसूरती/ सुंदरता को काफी समय तक कायम बनाकर रख सकते हो.

उपाय : रोजाना स्नान से पहले मंत्र : ॐ शु शुक्राय नमः की एक माला जाप करें. स्नान के पानी में इलायची डालकर स्नान करें. हर शुक्रवार 6 जरूरतमंद कन्यायों को मिश्री/ दूध/ चावल/ चीनी/ सफेद कपड़े दान करें. शुक्रवार के दिन सफेद / क्रीम या Pink Colour के वस्त्र धारण करें. अगर जीवन में ये उपाय करते हैं, आप अपनी उम्र से कम एवं जवान दिखेंगे.

2- अगर कुंडली में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव है क्या करें?
रोजाना रात को एक रोटी बना कर रखें. प्रातः रोटी के ऊपर सरसों तेल लगा कर किसी जानवर को खिला दें. यह क्रिया आठ शनिवार लगातार करें. कुंडली में राहु-केतु के अशुभ प्रभाव समाप्त होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details