दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (27 फरवरी-5 मार्च) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह. बताएंगे राशि के अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या हैं सावधानियां. बता रहे हैं जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

weekly horoscope
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना

By

Published : Feb 27, 2022, 12:12 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : जितना बड़ा संघर्ष, उतनी बड़ी सफलता प्राप्त होगी. अगर प्रपोज़ करना चाहते हैं; पॉजिटिव जवाब मिलेगा.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : जरूरतमंदों को सफेद मिठाई का दान करें

सावधानी :प्रियजनों से कोई उम्मीद न रखें

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) :इस सप्ताह जो सोचेंगे; मुराद पूर्ण होगी; नया मुकाम हासिल होगा. आपके खर्च बढ़ेंगे मगर आमदनी भी होगी.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : सात अनाज का दान करें.

सावधानी : सुनी सुनाई बात पर भरोसा न करें.

साप्ताहिक राशिफल (27 फरवरी-5 मार्च)

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :सेहत का ख़ास ध्यान रखें. खूब पानी पीये, शरीर को आराम मिलेगा. भूमि -जायदाद खरीदने -बेचने का योग बनेगा

Lucky Colour:White

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण को पीली मिठाई दान करें.

सावधानी : लोगों की बातों में आ सकते हैं.

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :प्रतिभाशाली लोगों से जुड़ेंगे; करियर से जुड़ी समस्या दूर होगी. परिवार व समाज में आपकी छवि मजबूत बनेगी. मान -सम्मान बढ़ेगा.

Lucky Colour: Orange

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : रोजाना घर से निकलने से पहले इष्टदेव के दर्शन करें.

सावधानी : दूसरों के विवाद को सुलझाने का प्रयास न करें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : प्यार एवं रोमांस में समय बीतेगा; उपहारों का आदान-प्रदान होगा. पढ़ाई /अध्ययन में रुचि बढ़ेगी; प्रतियोगिताओं में सफल होंगे.

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सावधानी :बिन मांगे किसी को राय न दें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे. मन की दुविधाएं /गलतफहमिया दूर होंगी.

Lucky Colour:Pink

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : एक चुटकी पीली सरसों पास रखें.

सावधानी : अपने काम समय पर पूरा करें.

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) :अच्छे दिनों की शुरुआत होगी; मेहनत का लाभ मिलेगा. किसी कला के माध्यम से आपको पहचान मिलेगी; आर्थिक लाभ होगा.

Lucky Colour:Green

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय :अपनी इच्छा लिखकर; धर्मस्थान पर रखें.

सावधानी : जो आपकी बेवजह तारीफ़ करे उससे सतर्क रहें.

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) :आमदनी बढ़ेगी; मन पुलकित रहेगा. भाग्य मजबूत बनेगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी गुड़ दान करें.

सावधानी :मास /मदिरा से परहेज रखें.

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : निवेश-खरीदारी सोच-समझकर करें समय अनुकूल नहीं है. कर्जमुक्ति के योग बनेगे; परिवार में खुशियां आएगी.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय : पीले चंदन का तिलक लगाएं.

सावधानी :सुनें सबकी करें मन की.

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) :इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : लाल चंदन; गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करें.

सावधानी :स्वार्थी लोगों से परहेज रखें.

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : नौकरी /कारोबार में कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी. जो रिश्ते टूट चुके थे; भूल गए थे दोबारा नजदीकियां बढ़ेगी.

Lucky Colour: Red

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय : लक्ष्मी मंत्र का जाप करें; ॐ ऐं ह्रीं लक्ष्म्यै नमः.

सावधानी : अपने खान-पान पर ध्यान रखें.

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा ; मगर कुंडली मिलान अवश्य करें. जीवन में किसी प्रकार का शॉर्टकट न अपनाएं ; जल्दबाजी न करे.

Lucky Colour: Lemon

Lucky Day: Tuesday

सप्ताह का उपाय : लाल पुष्प की माला धर्मस्थान पर अर्पित करें.

सावधानी : सेहत के संबंध में कुछ भी हल्के में न लें.

यह था आपका राशि अनुसार साप्ताहिक राशिफल, अब बात TOW की

1) क्या कारण है कि व्यक्ति अचानक कुसंगति की ओर आकर्षित हो जाता है?

ज्योतिष दृष्टिकोण :लग्न में राहु एवं शनि की कुदृष्टि हो तो कुंडली 'दरिद्र योग' से पीड़ित होगी. व्यक्ति पाप कर्म की ओर आकर्षित हो जाता है. लड़ाई-झगड़ा;नीच /दुष्ट लोगों की संगति में रहता है. समाज से अपमानित / कलंकित होता है जिस कारण जेल यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

उपाय : 41 दिन धर्मस्थान पर क्षमा -याचना करें. रोजाना लकड़ी पर बैठ कर स्नान करें. लोहे के बर्तन में शहद; पीपल को अर्पित करें.

लाभ : धीरे-धीरे कुसंगति से नफरत पैदा होगी. आपके मन की भटकन दूर होगी.

2)क्या है 11:11 मिनट का ख़ास चमत्कार ?

अंक ज्योतिष अनुसार : 11 अंक धैर्य /ईमानदारी /संवेदनशीलता एवं आध्यात्मिक समझ का प्रतीक है. किसी ख़ास दिन सोमवार या पूर्णिमा को जब भी यह समय आपके मोबाइल /घड़ी पर नजर आये; दिन हो या रात हो या vehicle number 1111 दिखे एक मिनट के लिए रुक जाएं. अपनी मनोकामना लिख कर पास रखें या अगर सम्भव हो किसी धर्मस्थान पर रख दें.

सावधानी : यह क्रिया गुप्त रखें. आसपास कोई व्यक्ति नोट न करे.

लाभ : आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी.

नोट :यह प्रयोग साल में एक बार जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details