मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : प्रशंसा के पात्र बनेंगे; आपको मेडल मिल सकते हैं. बातचीत में अपशब्द न बोलें, संयम रखें.
Lucky Colour:Saffron
Lucky Day:Tuesday
सप्ताह का उपाय :मौली में 9 गांठ लगाकर कलाई पर बांधें.
सावधानी :गलत संगत आपकी छवि खराब कर सकती है.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : समाज में आपकी छवि सुधरेगी; आपका रुतबा बढ़ेगा. करियर को लेकर समय अनुकूल नहीं; बड़ा फैसला त्याग दें; फैसला गलत होगा.
Lucky Colour: Brown
Lucky Day:Saturday
सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर दूध अर्पित करें.
सावधानी :काला कपड़ा /मास साबूत का प्रयोग नहीं.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :कर्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. जीवन में जो मुकाम चाहते हैं; हासिल होगा.
Lucky Colour: Orange
Lucky Day:Thursday
सप्ताह का उपाय : 8 फ़ीट काले धागे में नारियल; धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी :ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरों को ठेस पहुंचे.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : कारोबार में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. सेहत का ध्यान रखें, संतुलित भोजन करें.
Lucky Colour:Grey
Lucky Day:Friday
सप्ताह का उपाय :आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को डालें
सावधानी :चुगली निंदा से दूर रहें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : भाग्य का साथ मिलेगा; नई पहचान मिलेगी. घर में आपसी तालमेल बना कर रखें;सुख-शान्ति बढ़ेगी.
Lucky Colour:Creamson
Lucky Day:Wednesday
सप्ताह का उपाय : पीला पताका (झंडा) विष्णु मंदिर में चढ़ाएं.
सावधानी :अपने दिल की बात किसी को न बताएं
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : लोग आपके व्यक्तित्व; आकर्षण से प्रभावित होंगे. उच्च-अधिकारियों की कृपा रहेगी.
Lucky Colour: Black
Lucky Day: Thuesday
सप्ताह का उपाय : चार पान जरुरतमंदों को दान करें
सावधानी :अच्छा मौका हाथ से न जाने दें
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) :प्यार किया है; तो निभाना भी जरूरी है; जीवनसाथी की जरूरत एवं इच्छाओं का विशेष ध्यान रखें. बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा.
Lucky Colour: Firoji
Lucky Day:Saturday
सप्ताह का उपाय :गाय को मीठी रोटी खिलाएं
सावधानी :गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. समय नाजुक है; जीवन में किसी प्रकार का रिस्क न लें.
Lucky Colour:Green
Lucky Day:Monday
सप्ताह का उपाय : चारमुखी दीया पीपल के नीचे जलाSx
सावधानी :किसी से अन्याय न करें
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : घर के बड़ों का आशीर्वाद बना रहेगा. प्रमोशन के प्रबल योग हैं.
Lucky Colour: Mahroon
Lucky Day:Wednesday
सप्ताह का उपाय :सफ़ेद कागज पर ह्रीं लिखकर पास रखें.
सावधानी :बिना सोचे समझे कोई फैसला न करें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : लम्बे समय से अटके /अधूरे काम सम्पूर्ण होंगे. नया घर / प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है.
Lucky Colour: Yellow
Lucky Day:Friday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर घी का दान करें.
सावधानी :दिमाग पर ज्यादा भोज न डालें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : कोई बड़ी समस्या दूर होगी. संतान का सहयोग एवं प्यार मिलेगा.
Lucky Colour: White
Lucky Day:Tuesday
सप्ताह का उपाय :धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.
सावधानी : किसी से झूठा वायदा न करें (प्राण जाए पर वचन न जाई )
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : अधिकारियों से नाराजगी हो सकती है ; कोई काम पेंडिंग न रखें. किसी के बहकावे न आएं; अपने आप पर भरोसा रखें
Lucky Colour: Pink
Lucky Day:Monday
सप्ताह का उपाय : सात अनाज का दान करें
सावधानी :दिखावा न करें (माला तिलक लगाय के; भक्ति न आई रास )
यह था राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल अब बात सप्ताह की सलाह (Tip of the Week)की
1-अगर घर में अचानक पीपल उग जाए तो क्या संकेत ?
ज्योतिष दृष्टिकोण : पीपल बृहस्पति का कारक है. पीपल पेड़ काटे नहीं.
ऐसा करना अपशकुन है, पितृ नाराज होंगे. पारिवारिक growth रुक जाएगी. अचानक अशुभ समाचार मिलेंगे. अगर जरूरी हो तो रविवार के दिन या नियमानुसार किसी विद्वान से पूजा विधि से कटवाएंं. उसके बाद एक पीपल का पेड़ धर्मस्थान पर अवश्य लगाएं.
2- क्या आप दिन में बेवक्त सोते हैं. शकुन शास्त्र अनुसार क्या है संकेत.
सूर्योदय के बाद सोना = मानसिक तनाव /धन हानि /स्वास्थ्य खराब
दोपहर में सोना = अपशकुन= यह वक्त काम का आराम का नहीं. मोटापा /पाचन क्रिया खराब /आत्मविश्वास में कमी.
सूर्यास्त के समय सोना = देवी-देवता नाराज /मेहनत के बावजूद सफलता नहीं /कर्जमंद /भाग्यहीन
सूर्योदय से पहले उठना = स्वास्थ्य के लिए वरदान /मन प्रसन्न /घर में बरकत