मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. विदेश से जुड़ी समस्या का निपटारा होगा.
Lucky Colour : Blue
Lucky Day : Monday
सप्ताह का उपाय : पंचामृत बनाकर परिवार के सभी सदस्य ग्रहण करें.
सावधानी : अपनी क्षमता से अधिक काम न करें.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. पदोन्नति के योग बनेंगे.
Lucky Colour : Sea-green
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : तुलसी के पास घी का दीया जलाएं.
सावधानी : कोई आपको फसाने की कोशिश कर सकता है.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्रियजनों से उपहार एवं प्रशंसा मिलेगी.
Lucky Colour : Firoji
Lucky Day : Wednesday
सप्ताह का उपाय : पीपल पर मीठा दूध अर्पित करें.
सावधानी : पिता/ गुरु के मार्गदर्शन पर चलें.
साप्ताहिक राशिफल (26 से 31 दिसंबर) कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : मित्रों से लाभ के अवसर मिलेंगे. जो कुंवारे हैं उनकी जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी.
Lucky Colour : Purple
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.
सावधानी: अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : माता -पिता का सहयोग-आशीर्वाद प्राप्त होगा. पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
Lucky Colour: Green
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय: घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीया जलाएं.
सावधानी : बड़ों की राय को नजर अंदाज न करें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : उन्नति के मार्ग खुलेंगे. व्यस्तता के कारण कोई मौका हाथ से छूट सकता है.
Lucky Colour: Grey
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय : मंगलवार को किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं.
सावधानी : किसी भी काम में लापरवाही न बरतें.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते): संतान प्राप्ति की चाहत पूरी होगी. बिगड़े कार्यो में सुधार आएगा.
Lucky Colour: Maroon
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय: इष्टदेव के चरणों में पीले फूल अर्पित करें.
सावधानी : दूसरों की बातों में न आएं.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आय में वृद्धि के योग बनेंगे. शादी के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा.
Lucky Colour : Sky-blue
Lucky Day : Friday
सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर सेवा करें.
सावधानी: किसी का अपमान न करें, सत्कार करें.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : शुभ समाचार प्राप्त होंगे. सुनें सब की करें मन की.
Lucky Colour : Pink
Lucky Day: Monday
सप्ताह का उपाय : घर में नमक डालकर पोछा लगाएं.
सावधानी : लालच न करें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी): आपको नाम एवं शोहरत प्राप्त होगी. किसी की जमानत, गारंटी न दें.
Lucky Colour : saffron
Lucky Day : Thursday
सप्ताह का उपाय: गुरु, ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.
सावधानी : जंक फूड से परहेज रखें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : कारोबार में अचानक लाभ के योग बनेंगे. जीवन में प्रेम एवं रोमांस विकसित होगा.
Lucky Colour : White
Lucky Day : Saturday
सप्ताह का उपाय : शुक्रवार को घर में सांयकाल के समय कपूर जलाएं.
सावधानी : आज का काम कल पर न छोड़ें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची): पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
Lucky Colour : Red
Lucky Day : Tuesday
सप्ताह का उपाय: बुधवार को एक मुट्ठी मसूर दाल धर्मस्थान पर दें.
सावधानी : बिन बुलाए मेहमान न बनें.
सप्ताह का उपाय
नया साल 2022 की शुरुआत में पहले दिन घर में क्या खास करें ?
पहले दिन घर की गृहणी सूर्योदय पूर्व उठें. स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें. घर के मुख्य दरवाज़े पर दोनों ओर स्वास्तिक /ॐ का चिन्ह बनाये. घर की पूर्व दिशा में पानी से भरा कलश रखें. घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा स्थापित करें. ताम्बे से बनी कोई भी वस्तु /showpiece खरीदकर पूर्व दिशा में सजायें. ऐसा करने से घर वास्तु दोष दूर होगा. घर में सुख-समृद्धि आएगी.