दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (19 से 25 दिसंबर) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - दिसंबर साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

WEEKLY HOROSCOPE
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

By

Published : Dec 19, 2021, 1:15 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : IAS/IPS प्रशंसा के पात्र बनेंगे; आपको मेडल मिल सकते हैं. बातचीत में अपशब्द न बोलें ; संयम रखें

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day:Tue

सप्ताह का उपाय : मौली में 9 गांठ लगाकर कलाई पर बांधें.

सावधानी : गलत संगत आपकी छवि खराब कर सकती है.

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : समाज में आपकी छवि सुधरेगी. आपका रुतबा बढ़ेगा. करियर को लेकर समय अनुकूल नहीं है. महत्वपूर्ण फैसला टाल दें.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day:Sat

सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर दूध अर्पित करें

सावधानी : काला कपड़ा /साबूत उड़द का प्रयोग नहीं करें

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना के मुताबिक साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा): कर्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. जीवन में जो मुकाम चाहते है, हासिल होगा.

Lucky Colour:Orange

Lucky Day:Thursday

सप्ताह का उपाय : 8 फ़ीट काले धागे में नारियल धर्मस्थान पर रखें

सावधानी :ऐसा कोई कार्य न करे जिससे किसी को ठेस पहुंचे (अढ़ाई अक्षर प्रेम के पढ़ें … )

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : कारोबार में लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. सेहत का ध्यान रखें. संतुलित भोजन करें.

Lucky Colour: Grey

Lucky Day:Friday

सप्ताह का उपाय :आटे में चीनी मिलाकर चीटियों को डालें.

सावधानी :चुगली नंदा से दूर रहें.

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : भाग्य का साथ मिलेगा. नई पहचान मिलेगी. घर में आपसी तालमेल बनाकर रखें, सुख -शान्ति बढ़ेगी.

Lucky Colour:Crimson

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय :पीली पताका (झंडा) विष्णु मंदिर में चढ़ायें.

सावधानी :अपने दिल की बात किसी को न बतायें (दिल की दिल में रखें)

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : लोग आपके व्यक्तित्व आकर्षण से प्रभावित होंगे.उच्च अधिकारियों की कृपा रहेगी.

Lucky Colour: Black

Lucky Day:Thursday

सप्ताह का उपाय : चार पान जरुरतमंदो को दान करें

सावधानी :अच्छ मौका हाथ से न जाने दें (कबीरा जो दिन आज है सो दिन नाहि काल )

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) :प्यार किया है तो निभाना भी जरूरी है. जीवनसाथी की जरूरत एवं इच्छाओ का विशेष ध्यान रखें. बच्चो की उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा.

Lucky Colour: Firoji

Lucky Day:Sat

सप्ताह का उपाय :गाय को मीठी रोटी खिलायें

सावधानी :गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें (हम दुआ लिखते रहे)

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) :अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. समय नाजुक है जीवन में किसी प्रकार का रिस्क न लें.

Lucky Colour: Green

Lucky Day:Mon

सप्ताह का उपाय :चारमुखी दीया पीपल के नीचे जलायें

सावधानी : किसी से अन्याय न करें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) :घर के बड़ों का आशीर्वाद बना रहेगा. प्रमोशन के प्रबल योग हैं

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day:Wed

सप्ताह का उपाय :सफ़ेद कागज पर ह्रीं लिखकर पास रखें.

सावधानी : बिना सोचे समझे कोई फैसला न करें (सार शब्द जाने बिना ; कागा हंस न होय )

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) :लम्बे समय से अटके /अधूरे काम सम्पूर्ण होंगे. नया घर / प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है.

Lucky Colour:Yellow

Lucky Day:Fri

सप्ताह का उपाय :धर्मस्थान पर घी का दान करें.

सावधानी :दिमाग पर ज्यादा बोझ न डालें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : कोई बड़ी समस्या दूर होगी. संतान का सहयोग एवं प्यार मिलेगा.

Lucky Colour:White

Lucky Day:Tue

सप्ताह का उपाय :धर्मस्थान की मिट्टी का तिलक लगाएं.

सावधानी : किसी से झूठा वादा न करें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) :अधिकारियों से नाराजगी हो सकती है; कोई काम पेंडिंग न रखें. किसी के बहकावे न आयें; अपने आप पर भरोसा रखे

Lucky Colour:Pink

Lucky Day:Mon

सप्ताह का उपाय :सात अनाज का दान करें

सावधानी : दिखावा न करें (माला तिलक लगाये कि; भक्ति न आई रास )

यह था आपका राशि अनुसार साप्ताहिक राशिफल.

आज मार्घशीर्ष पूर्णिमा है ; स्नान/दान एवं पूजा का क्या है विधि-विधान

आज के दिन गंगा या पवित्र नदी में स्नान करना विशेष लाभदायक होता है या स्नान के पानी में गंगाजल या सफ़ेद तिल डालकर स्नान करें

दान :अन्न /धन एवं वस्त्र : ब्राह्मण को धोती /कुर्ता /पजामा/दक्षिणा देकर आशीर्वाद ले.

पूजा विधि :यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है - कारक बृहस्पति ग्रह इस दिन भगवान विष्णु मंदिर में माथा टेकें. पीले फल / पीले फूल/पीले कपड़े/चंदन अर्पित करें. पीले चंदन का तिलक लगाएं.

लाभ : भगवान विष्णु की विशेष कृपा, बृहस्पति बलवान होगा. बल, बुद्धि, Confidence मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details