मेष: परिस्तिथियां आपके अनुकूल होंगी, धन बचत के बारे सोचें.
Lucky Color: Mahroon
Lucky Day : Tue
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
दूध में शक्कर डालकर अर्पित करें.
लाभ : रुकावटें समाप्त/उलझनें खत्म होंगी.
वृष : काम का बोझ रहेगा. रोमांचिक व्यक्तियों से मित्रता बनेगी.
Lucky Color: Orange
Lucky Day: Fri
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
माखन अर्पित करें.
लाभ : मनचाहा जीवनसाथी/प्यार में धोखा नहीं.
मिथुन : कार्यों को समय पर पूरा करें लाभ होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
Lucky Color :Copper
Lucky Day: Wed
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
दूध में तुलसी डालकर अर्पित करें.
लाभ : मधुर वचन बोलेंगे/कलह खत्म होगा.
साप्ताहिक राशिफल (अगस्त 29 से 04 सितंबर) कर्क :शिक्षा संबंधी मामलों में लापरवाही न बरतें. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.
Lucky Color :Green
Lucky Day : Thur
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
खोया बर्फी अर्पित करें.
लाभ : देश -विदेश यात्रा लाभ/कलंक नहीं लगेगा.
सिंह : पुरानी अधूरी योजना पूरी होगी. पिता के सहयोग से धन लाभ होगा.
Lucky Color :Red
Lucky Day : Mon
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
फल अर्पित करें
लाभ : वंश का नाम ऊंचा/Name &Fame मिलेगा.
कन्या : नौकरी में परिवर्तन सोच समझकर करें. प्रॉपर्टी सम्बन्धी व्यापार लाभ देगा.
Lucky Color: Yellow
Lucky Day: Tue
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
सूखे मेवे अर्पित करें.
लाभ : जीवन में ठहराव/करियर की समस्या दूर.
तुला : धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा. उपहार व सम्मान मिलेगा.
Lucky Color: Grey
Lucky Day: Sat
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
मटकी में दूध डालकर अर्पित करें
लाभ : कला क्षेत्र /गायन/मॉडलिंग/एक्टिंग में उन्नति.
वृश्चिक : नए प्रेम सम्बन्ध बनेंगे. आज थकावट रहेगी.
Lucky Color :Pink
Lucky Day: Mon
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
बांसुरी चरणों में रखें.
लाभ : नोकरी में तरक्की / उत्साह बढ़ेगा
धनु : परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. ऑफिस में आपकी पोजीशन मजबूत बनेगी.
Lucky Color: Blue
Lucky Day: Thur
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
मुकुट चढ़ाये.
लाभ: कार्यक्षेत्र में लाभ/घर में खुशहाली आएगी.
मकर : घूमने फिरने के लिए समय उत्तम. बच्चों के साथ सख्ती से पेश न आये.
Lucky Color: Saffron
Lucky Day: Tue
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
अष्टगन्ध का तिलक लगाएं.
लाभ : मासिक तनाव दूर /न्याय अवश्य मिलेगा.
कुम्भ : फ़ास्ट फ़ूड से परहेज रखें. सेहत परेशानी, अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
Lucky Color: Black
Lucky Day: Wed
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
पंचामृत अर्पित करें.
लाभ: पाप धुलेंगे/कुसंगति से बचेंगे.
मीन : विदेश से धन की प्राप्ति होगी, नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे.
Lucky Color: Purple
Lucky Day: Fri
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न
दूध में मिश्री डालकर अर्पित करें.
लाभ: कर्जे से मुक्ति/ सन्तान कहना मानेगी.
इस सप्ताह के टिप्स (Tip of the Week)
जन्माष्टमी की रात खास पूजा कैसे करें जिससे संतान प्राप्ति की पूर्ण हो मनोकामना.
क्या करें : भगवान कृष्ण का बाल रूप लें, चांदी या स्टील की थाली रखें, थाली में मुकुट, पंचामृत, बांसुरी, गाय के घी का दीपक जलायें. मिश्री, इलायची सफ़ेद फूल, धुप, अगरबत्ती, दक्षिणा, प्रातः गाय के दुध से स्नान करके, पूर्व दिशा में स्फटिक की माला से 18 माला इस मंत्र का जाप करें. पूजा उपरान्त सामग्री मन्दिर में रखें.
ॐ देवकी सुत गोबिंद वासुदेव जगतपते
देहि में तनय कृष्ण तवम्ह शरण गत: