दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 अगस्त) : रक्षाबंधन पर बहन को भाई क्या दें उपहार और जानें कैसा बीतेगा ये सप्ताह - hindi astro prediction

आज रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई को किस चीज का तिलक लगाएं, किस चीज़ से मुंह मीठा करवाएं एवं क्या रहेगा आपका परिधान, भाई अपनी बहन को क्या दे उपहार. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

साप्ताहिक राशिफल (22  से 28 अगस्त)
साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 अगस्त)

By

Published : Aug 22, 2021, 4:06 AM IST

मेष

Aries : मंगल का प्रतीक -आत्मबल का कारक, वायदा निभाने में तत्पर.

तिलक : सिन्दूर

भाई का चॉक्लेट से मुंह मीठा करवाएं

राखी/परिधान का रंग : मैरून, पीला, गुलाबी

बहन को उपहार : Musical instrument, electronic item, I-POD

लाभ:जिम्मेदारी का अहसास/ क्रोध पर नियंत्रण.

वृष

Taurus :शुक्र ग्रह का प्रतीक, सर्वगुण सम्पन्न के साथ ही खुश मिजाज.

तिलक: सफ़ेद चन्दन

भाई का काजू बर्फी से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: लाल, गुलाबी, ऑरेंज

बहन को उपहार: वस्त्र/ चांदी की वस्तु/ear-rings

लाभ: ऐश्वर्य की प्राप्ति/all comforts of life

साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 अगस्त)

मिथुन

Gemini: बुध ग्रह का प्रतीक है, स्वच्छ प्रिय, आनंद में आनंद.

तिलक : केसर

भाई का कोकोनट की बर्फी से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: हरा, कॉपर, ग्रे

बहन को उपहार: chocolate/hand बैग/ अंगूठी

लाभ: मान -सम्मान में वृद्धि

कर्क

cancer: चंद्र की राशि होने से मन चंचल रहेगा, हर व्यक्ति को प्यार करने वाला, धन संचय की क्षमता.

तिलक: सिन्दूर -चावल

भाई का रसगुल्ले से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का दा रंग: सफ़ेद, पर्पल, फिरोजी, आसमानी

बहन को उपहार: Bracelet/key - रिंग/ नेकलेस

लाभ: धन के लेन-देन में समस्या नहीं होगी.

सिंह

Leo : सूर्य की राशि, स्वतंत्र विचारधारा, तेज मिजाज. चौकन्ना रहने की जरूरत.

तिलक : लाल चन्दन

भाई का बूंदी लड्डू से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: लाल, पिंक, महरून

बहन को उपहार: Hair accessory/painting

लाभ: कारोबार में तरक्की /growth होगी

कन्या

Virgo : बुध की राशि- मेहनती, आकर्षित व्यक्तित्त्व, लोकप्रिय.

तिलक: हल्दी

भाई का कलाकन्द से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: जामुनी, नीला, हरा

बहन को उपहार: Books/stationary/sweets

लाभ: विदेश / अध्यन्न से जुड़ी समस्या दूर होगी.

तुला

Libra: शुक्र की राशि, मित्रतता निभाने वाले, कल्पना प्रवीण/ शीघ्र प्रसन्न.

तिलक: रौली-चावल

भाई का पेठा बर्फी से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: क्रीम, सी-ग्रीन, नीला

बहन को उपहार: Perfume/पेन

लाभ : self-confidence बढ़ेगा

वृश्चिक

Scorpio : मंगल की राशि, जल्दी क्रोधित, गर्म मिजाज, निर्भीक

तिलक: केसर-सिन्दूर

भाई का खोया बर्फी से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: ऑरेंज, लाल, महरून

बहन को उपहार: Wrist-watch/dry फ्रूट्स/ सलवार-सूट

लाभ: जीवन में न्याय मिलेगा

धनु

sagittarius : गुरु की राशि, भगवान में आस्था, सत्य ऊपर विश्वास, शक्की मिजाज

तिलक: पीला चन्दन

भाई का बेसन बर्फी से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग: पीला, नारंगी, आसमानी

बहन को उपहार:teddy/flower pot/jewellery बॉक्स/ क्राकरी

लाभ: सन्तान पक्ष से लाभ होगा

मकर

Capricorn : शनि की राशि, उत्साही, प्रभावशाली व्यक्तित्त्व, स्पष्टवाद

तिलक: काजल से

भाई का गुलाब जामून से मुंह मीठा करवाएं

राखी/ परिधान का रंग : ग्रे, हरा, डार्क ब्लू

बहन को उपहार : Modern art painting/ ring/musical CD

लाभ: बड़े से बड़ा संकट टलेगा

कुम्भ

Aquarius : शनि की राशि, दयावान, प्रबल इच्छा, दूसरों को समझने में कुशल.

तिलक: सफ़ेद चन्दन

भाई का खीर से मुंह मीठा करवाएं

राखी/परिधान का रंग : आसमानी, ब्राउन, नीला

बहन को उपहार : crockery/सैंडल/goggles

लाभ: दुसरो की बातों में नहीं आएंगे

मीन

Pisces: गुरु की राशि, गौरवशाली, प्रभुप्रेमी, धार्मिक विचारधारा.

तिलक: हल्दी -चावल

भाई का जलेबी से मुंह मीठा करवाएं

राखी/परिधान का रंग: पीला, महरून, हरा

बहन को उपहार: ड्रेस/photo frame/ Sports-item

लाभ: अचानक धन का लाभ होगा

इस सप्ताह के टिप्स (Tip of the Week)

आज रक्षा बंधन पर क्या करे ख़ास

रक्षा बंधन जो प्रतीक है पारिवारिक इक-दूसरे की रक्षा करना, आपसी प्यार /मोहब्बत बनाये रखने के लिए.

उपाय क्या करें

सात प्रकार के धागों की राखी तैयार करें. परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे को बांधें. एक -दूसरे का बेसन की बर्फी से मुंह मीठा करवाएं, परिवार के सभी सदस्य धर्मस्थान पर माथा टेके.

लाभ: परिवार में एकता /खुशहाली आएगी

भाई -बहन के बीच दूरिया कम, आपसी प्रेम बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details