दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (7 से 13 नवंबर) : राशि अनुसार जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना

By

Published : Nov 7, 2021, 12:08 AM IST

मेष : इस सप्ताह सेहत तंदुरुस्त एवं भाग्य का साथ मिलेगा. घर परिवार में कोई सपना सच होगा.

Lucky Colour:Red

Lucky Day: Thur

सप्ताह का उपाय :मां दुर्गा की स्तुति करें

सावधानी : गलतफहमियों एवं विवादों से दूर रहें, अन्यथा तनाव होगा

वृषभ : नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन आनंदमयी. कहीं घूमने का कार्यक्रम बनेगा.

ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना

Lucky Colour: Blue

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : छोटी कन्याओं में मिठाई बांटे.

सावधानी : कोई भी काम अधूरा न छोड़ें, समय पर पूरा करें.

मिथुन : करियर से जुडी समस्या दूर होगी. अचानक धन लाभ होगा मगर खर्चे भी बढ़ेंगे.

Lucky Colour: White

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : गणेश जी की वंदना करें

सावधानी :किसी प्रकार का लालच न करें

कर्क :इस सप्ताह R नाम का व्यक्ति आपके जीवन में बदलाव लाएगा. छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर प्राप्त होंगे.

Lucky Colour: Yellow

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : इष्टदेव के चरणों में लाल फूल अर्पित करें.

सावधानी : जोखिम के कार्यों से दूर रहें .

सिंह : पूरा सप्ताह खुशियों भरा होगा. परीक्षा प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्ति के योग हैं.

Lucky Colour:Pink

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय : रोटी पर गुड़ रखकर गाय को खिलाएं.

सावधानी :परिवार में सुख -शांति बरकरार रखने के लिए क्रोध पर नियंत्रण रखें.

कन्या :आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनेगी. करियर शुरू करने की प्लानिंग कर सकते हैं, समय अनुकूल है.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Mon

सप्ताह का उपाय : रोज़ाना सूर्यदेव को जल अर्पित करें.

सावधानी :अपनी ख्याति को प्रभावित न होने दें.

तुला : विदेश जाने की तैयारी करने वालों को अवसर प्राप्त होंगे. घर /वाहन खरीदने का योग बनेगा.

Lucky Colour:Grey

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय :ज़रूरतमंद लोगो को खाने -पीने का सामान दें.

सावधानी :आय से ज्यादा धन खर्च न करें.

वृश्चिक : आपके लव पार्टनर के लाइफ पार्टनर में तब्दील होने के योग बनेंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा.

Lucky Colour: Saffron

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : छोटे बच्चों को मिश्री /बताशे बांटें.

सावधानी :वाहन का प्रयोग सावधानी से करें

धनु :अच्छे लोगों से मित्रता होगी जिससे आपका मनोबल और बढ़ेगा. किसी बड़े निवेश की योजना बना सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ होगा.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day: Sat

सप्ताह का उपाय : केले के पेड़ पर चना दाल अर्पित करें.

सावधानी : इच्छापूर्ति के लिए कोई गलत कदम न उठाएं.

मकर : इस सप्ताह किसी नए रिलेशन की शुरुआत होगी. कोर्ट -कचहरी के मामलों में शत्रु स्वयं समझौते के लिए आगे आएंगे.

Lucky Colour: Silver

Lucky Day: Tue

सप्ताह का उपाय : हनुमान जी के चरणों में गुड़-चना चढ़ाएं

सावधानी :शरीर की क्षमता से अधिक काम न करें

कुम्भ : नौकरी के सिलसिले में दूर की यात्रा करनी पड़ेगी. सप्ताहांत में परिवार में कोई मांगलिक समारोह हो सकता है.

Lucky Colour: Black

Lucky Day: Fri

सप्ताह का उपाय : केसर का तिलक लगाएं

सावधानी : परिश्रम करने में आनाकानी न करें अन्यथा अवसर हाथ से छूट सकता है.

मीन :अगर अविवाहित हैं तो शादी के लिए शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. खरीदारी के लिए समय अनुकूल नहीं है, थोड़े समय के लिए स्थगित करें.

Lucky Colour:Green

Lucky Day: Wed

सप्ताह का उपाय :ज़रूरतमंदो में काला कपड़ा दान करें

सावधानी : दूसरो की आलोचना में समय और ऊर्जा नष्ट न करें.

सप्ताह की सलाह(Tip of the week - TOW)

नाखून का अध्ययन /पढ़ाई के साथ क्या संबंध है /सफलता का राज क्या है ?

जिन विद्यार्थियों को पढ़ाई में समस्या आती है क्या करें : 50 दिन little finger से लाल स्याही के साथ 11 बार 'ॐ' लिख कर अपने study table पर रखें फिर नाखून काटकर /आटे में लपेट कर जल प्रवाह करें.

लाभ : little finger का संबंध बुध ग्रह के साथ है. बुध ग्रह पढ़ाई /अध्ययन का कारक है. पढ़ाई /अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे.

आज का उपाय :अब बात करते हैं एक टिप की. यदि आपकी आय से ज्यादा आप का खर्च होता है, कारोबार में आपको लगातार हानि हो रही है, लंबे समय से आपको धन का अभाव है और लगातार बीमारियों पर आपका धन खर्च हो रहा है तो आप एक उपाय करें. शनिवार की सुबह एक तांबे के बर्तन में शुद्ध जल ले, उसमें एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच दूध डालकर पीपल को अर्पित करें. उसके बाद पीपल की 7 परिक्रमा करें. परिक्रमा करने के बाद पीपल के नीचे से एक चुटकी मिट्टी लेकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पूजा के स्थान में रख दें. यह क्रिया लगातार 21 शनिवार तक करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details