दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (3 अप्रैल से 9 अप्रैल) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

By

Published : Apr 3, 2022, 12:12 AM IST

weekly horoscope
ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ): भाई,बहन, मित्र उन्नति का कारण बनेंगे. जब मन उदास हो अपने इष्टदेव का सिमरन करें; मन पुलकित होगा.

Lucky Colour: Firoji

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय :पीले चंदन का माथे एवं गर्दन पर तिलक लगाएं

सावधानी :कोई नया कार्य आरम्भ न करें; समय अनुकूल नहीं

साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): लेन -देन; कर्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. करियर का चुनाव करने में सफल होंगे.

Lucky Colour:Orange

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय :चारमुखी दीया पीपल पर जलाएं

सावधानी : दूसरों को गलत सलाह न दें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा): अब तक जो आपने संघर्ष किया है; परिणाम मिलने के योग हैं. इस सप्ताह आपको हर प्रकार की सुख -सुविधाएं प्राप्त होंगी.

Lucky Colour:Saffron

Lucky Day:Thursday

सप्ताह का उपाय :नमक का दान करे

सावधानी : अपनी वाणी का प्रयोग संभलकर करें

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): नई नौकरी मिलने के योग बनेंगे. अपने सीनियर्स की राय मानकर कोई काम करेंगे तो लाभ होगा.

Lucky Colour:Brown

Lucky Day:wednesday

सप्ताह का उपाय : एक बादाम धर्मस्थान पर चढ़ाएं

सावधानी : बाहर के खाने से परहेज करें फूड प्वाइडनिंग हो सकती है

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): देश-विदेश से उपलब्धियां प्राप्त होंगी. नौकरी के हालात में सुधार आएगा; नए परिवर्तन होंगे.

Lucky Colour:Mehroon

Lucky Day:Tuesday

सप्ताह का उपाय :मंत्र : ॐ गु गुरवे नमः - तीन माला जाप करें

सावधानी :व्यर्थ का तनाव न लें ; सेहत परेशानी

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में सफल होंगे. लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मेहनत करनी पड़ेगी.

Lucky Colour: Creamson

Lucky Day: Wednesday

सप्ताह का उपाय :भोजपत्र पर मनोकमना लिखकर धर्मस्थान पर रखें

सावधानी :समय विपरीत है; संयम एवं धैर्य के साथ काम लें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते): सम्पूर्ण सप्ताह उतार -चढ़ाव वाला रहेगा. घर /वाहन इत्यादि की सुख -सुविधा प्राप्त होगी.

Lucky Colour: Purple

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय :जेब में चांदी का चोरस टुकड़ा रखें

सावधानी :अपनी कीमती वस्तुओं का ख़ास ध्यान रखें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : परिवार में मांगलिक कार्यो की शुरुआत होगी. नई नौकरी की तलाश ? मनोकामना पूर्ण होगी.

Lucky Colour: Pink

Lucky Day:Saturday

सप्ताह का उपाय :माता -पिता /बड़ों की तन -मन से सेवा करें; आशीर्वाद लें

सावधानी : बिना कारण घर से बाहर न निकलें अन्यथा कानूनी समस्या

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे): आपका पद- आपकी पोजीशन पहले से बेहतर बनेगी. कोर्ट-कचेहरी/क़ानून से जुड़े मामले आपके पक्ष में होंगे.

Lucky Colour:Red

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय :लाल चंदन का तिलक लगाएं

सावधानी :विवादों से दूर रहने का प्रयास करें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : आलस /सुस्ती न करें ; उत्साहित होकर आगे बढ़ें; भाग्य साथ देगा. जीवनसाथी के साथ आनंद मनाएंगे.

Lucky Colour:Green

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय :सफ़ेद मिठाई जरूरतमंदो में बांटें

सावधानी :देर रात बाहर न रहें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) :मान-सम्मान /धन एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. परेशानियां /दुविधाएं समाप्त होंगी; राहत की सांस आएगी.

Lucky Colour:White

Lucky Day: Saturday

सप्ताह का उपाय :दूध से बनी मिठाई जरूरतमंदों में दान करें

सावधानी :किसी की बातों में आकर कोई निर्णय न लें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची): पदोन्नति के साथ-साथ स्थानांतरण के योग बनेंगे. परिवार में सुख एवं शान्ति का वातावरण रहेगा.

Lucky Colour:Yellow

Lucky Day: Monday

सप्ताह का उपाय :हनुमान चालीसा का पाठ करें

सावधानी : आमदनी से ज्यादा खर्च न करें

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- नवरात्रों में मां दुर्गा की प्रतिमा को रोजाना किस तरह स्नान करवाए कि मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त हो?

रोजाना प्रातः सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें. स्नान के बाद मां दुर्गा के स्वरूप को कपूर /केसर /कस्तूरी /इत्र /गुलाबजल के साथ स्नान करवाएं. इस तरह स्नान करवाने से पाप नष्ट होंगे. बुरे समय से मुक्ति प्राप्त होगी. मां दुर्गा के स्वरूप को दूध में शहद तुलसी के पत्ते से स्नान करवाने से मां दुर्गा एवं सरस्वती की विशेष कृपा प्राप्त होगी. जीवन में मान -सम्मान एवं पढ़ाई अध्ययन में समस्या दूर होगी.

2- अगर धन संबंधी या कर्ज जैसी समस्या है ? नवरात्रों में क्या ख़ास उपाय करें
प्रातः स्नान के बाद केले के पेड़ की जड़ में एक मुट्ठी चावल /रौली /फूल /पानी अर्पित करें. 9 दिन लगातार रोजाना उसी केले के पेड़ पर जल/दूध अर्पित करें. रोजाना चंदन का तिलक लगाएं. नवमी वाले दिन उसी केले के पेड़ की जड़ लें /7 पीली कोडियां ; लाल कपड़े में; तिजौरी में रखें.

लाभ :धन संबंधी /कर्ज की समस्या समाप्त होगी.

सावधानी :नवरात्र के दौरान खाने में प्याज /लहसुन एवं तम्बाकू /मदिरा का सेवन न करें. घर में शान्ति का माहौल बना कर रखें. स्त्री वर्ग का सम्मान करें मां दुर्गा की कृपा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details