दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल (27 मार्च से 2 अप्रैल) : रंगों के हिसाब से जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह - साप्ताहिक राशिफल

कैसा रहेगा आपका आने वाला सप्ताह बताएंगे राशि अनुसार. साथ में Lucky Day, Lucky Colour, सप्ताह का उपाय एवं क्या है सावधानी. बता रहे हैं जाने माने ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. खुराना.

weekly horoscope
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Mar 27, 2022, 12:10 AM IST

मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ):अपनी ऊर्जा को बढ़ाएं;आगे बढ़ें अवसर प्राप्त होंगे. घर की रेनोवेशन /परिवर्तन के लिए समय अनुकूल है.

Lucky Colour:White

Lucky Day:Tuesday

सप्ताह का उपाय :दुर्गा चालीसा का पाठ करें

सावधानी : आय से ज्यादा खर्च न करें

साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): समय शुभ; सब कुछ आपके पक्ष में होगा. नवविवाहितों की संतान की चाहत पूर्ण होगी.

Lucky Colour:Saffron

Lucky Day:Saturday

सप्ताह का उपाय : चावल का दान करें

सावधानी :झूठ का सहारा न लें

मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा): सप्ताह शुभ; बड़ी -बड़ी रुकावटें कम होंगी. करियर में बदलाव चाहते हैं तो समय अनुकूल है.

Lucky Colour:Grey

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय : शिवलिंग पर दूध अर्पित करें

सावधानी : एहसान करके जताए नहीं

कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो): जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें; गलत होगा. अपने बिल; ऋण समय पर चुकता करें अन्यथा परेशानी; छवि खराब.

Lucky Colour: Mahroon

Lucky Day:Wednesday

सप्ताह का उपाय :चारमुखी दीया धर्मस्थान पर जलाएं

सावधानी : किसी भी प्रकार का जोखिम न लें

सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): नौकरी कारोबार में मनोवांछित परिणाम मिलेंगे. आपके अंदर छुपी प्रतिभा उजागर होगी.

Lucky Colour:Saffron

Lucky Day:Tuesday/Wednesday

सप्ताह का उपाय : सोमवार बुधवार, गुरुवार को मंदिर में 7 दीपक जलायें.

सावधानी : स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें.

कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको लाभ देगी. जीवन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे.

Lucky Colour:Yellow

Lucky Day: Friday

सप्ताह का उपाय : ज़रूरतमंदों को पानी का दान करें

सावधानी :किसी भी काम में ज़ल्दबाज़ी न करें

तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते): अनेक स्रोतों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. परिवार में मतभेद/तनाव उत्पन्न होने के संकेत हैं.

Lucky Colour: Green

Lucky Day: Thursday

सप्ताह का उपाय : धर्मस्थान पर घी का दान करें

सावधानी : अपने काम स्वयं करें दूसरों पर भरोसा न करें

वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : इस सप्ताह आपके जीवन में R नामक व्यक्ति कोई बड़ा बदलाव लाएगा. अपने घर परिवार /कार्यस्थान पर संतुलन बना कर रखें.

Lucky Colour:Cream

Lucky Day:Monday

सप्ताह का उपाय :लाल चंदन का तिलक लगाएं

सावधानी : माता -पिता/बड़ों की बात पर गुस्सा नहीं करें

धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे): अपनी योजनाओं पर काम करते रहें; कामयाबी अवश्य मिलेगी. किसी प्रकार का दिखावा /आडंबर न रचें

Lucky Colour:Pink

Lucky Day:Wednesday

सप्ताह का उपाय : ब्राह्मण के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें

सावधानी : किसी से कोई उम्मीद न रखें, अपने काम स्वयं करें

मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : सप्ताह आनंद एवं खुशियों से भरा होगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से मेल-जोल बढ़ेगा.

Lucky Colour: Brown

Lucky Day:Thursday

सप्ताह का उपाय :इष्टदेव के चरणों में लाल फूल अर्पित करें

सावधानी :अपने मन के ऊपर काबू रखें

कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) :शॉर्टकट; जल्दबाजी न करें अन्यथा कार्यो में रुकावट. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.

Lucky Colour:Blue

Lucky Day:Friday

सप्ताह का उपाय :तेल का छायापात्र करें

सावधानी :अपने आत्मविश्वास में कमी न आने दें

मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची): इस सप्ताह मेहनत कम लाभ ज्यादा होगा. अचानक किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी.

Lucky Colour:Firoji

Lucky Day:Saturday

सप्ताह का उपाय :ॐ सूर्याय नमः का जाप करें

सावधानी : अपने खान -पान का विशेष ध्यान रखें

यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की

1- अगर Promotion में विघ्न आ रहा है क्या है विशेष उपाय ?
जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति प्रमोशन चाहता है. कई लोग बिना मेहनत किए आगे बढ़ जाते हैं ; कई लोग मेहनत के बावजूद भी पीछे रह जाते हैं. इसके लिए क्या करें, पहली बात अपने से बड़ों का सम्मान करें. जीवन में उन्नति के लिए बड़ों का सम्मान जरूरी है. उन्हीं के आशीर्वाद से आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होगा. अपना काम पूरी ईमानदारी /लग्न के साथ करें - शनि देव प्रसन्न होंगे.

उपाय क्या करे : बृहस्पतिवार के दिन पूजा स्थल में पान के पत्ते के ऊपर एक चुटकी कमल के बीज ; एक चुटकी लाल चंदन रखें. पान का पत्ता सूखने के बाद उसे जल प्रवाह कर दें. यह क्रिया 40 दिन लगातार करें.

लाभ : Promotion में किसी भी प्रकार की समस्या समाप्त होगी. जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे.

2- अगर चर्म रोग से परेशान हैं क्या है उपाय ?
शरीर की चमड़ी का कारक ग्रह बुध ग्रह है. कुंडली में बुध शुभ स्थिति में हो तो शरीर स्वस्थ एवं चमकदार होगा. अगर कुंडली में बुध खराब हो या पाप ग्रह राहु /केतु या शनि के साथ युति हो तो शरीर का blood circulation प्रभावित होगा जिसके कारण शरीर को चमड़ी के रोग बड़ी तेजी से होते हैं.

उपाय क्या करें :किसी भी धर्मस्थान पर नीम का पेड़ लगाएं. रोजाना प्रातः गुनगुने पानी में नीम की पत्तियां डाले. पानी ठंडा होने के बाद पीयें. स्नान से पहले शरीर पर नारियल तेल लगाएं. यह प्रयोग 90 दिन लगातार करें. चरम रोग से मुक्ति प्राप्त होगी.

सावधानी : ज्यादा spicy /बाहर का खाना न खाएं

लाभ :चर्म रोग से मुक्ति प्राप्त होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details