मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रतिभाशाली लोगों से जुड़ेंगे, करियर से जुड़ी समस्या दूर होगी.परिवार में समाज में आपकी छवि मजबूत बनेगी. मान -सम्मान बढ़ेगा.
Lucky Colour: Orange
Lucky Day: Fri
सप्ताह का उपाय : रोजाना घर से निकलने से पहले इष्टदेव के दर्शन करें
सावधानी : दूसरों के विवाद को सुलझाने का प्रयास न करें
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्यार एवं रोमांस में समय बीतेगा.उपहारों का आदान-प्रदान होगा. पढ़ाई /अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. प्रतियोगिताओं में सफल होंगे.
Lucky Colour: Blue
Lucky Day: Wed
सप्ताह का उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें
सावधानी : बिन मांगे किसी को राय न दें
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के अवसर प्राप्त होंगे. मन की दुविधाएं /गलतफहमियां दूर होंगी.
Lucky Colour: Pink
Lucky Day: Thu
सप्ताह का उपाय : एक चुटकी पीली सरसो पास रखें
सावधानी :अपने काम समय पर पूरा करें
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. मेहनत का लाभ मिलेगा. किसी कला के माध्यम से आपको पहचान मिलेगी. आर्थिक लाभ होगा.
Lucky Colour: Green
Lucky Day: Mon
सप्ताह का उपाय : अपनी इच्छा लिखकर धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी : जो आपकी बेवजह तारीफ़ करे उससे सतर्क रहें
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आमदनी बढ़ेगी. मन पुलकित रहेगा. भाग्य मजबूत बनेगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे.
Lucky Colour: Pink
Lucky Day: Tue
सप्ताह का उपाय : एक मुट्ठी (बड़ा टुकड़ा ) गुड़ दान करें
सावधानी : मास /मदिरा से परहेज रखें
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
निवेश ? खरीदारी ? सोच -समझकर करें, समय अनुकूल नहीं. कर्जमुक्ति के योग बनेगे. परिवार में खुशियां आएंगी.
Lucky Colour: Brown
Lucky Day: Wed
सप्ताह का उपाय : पीले चंदन का तिलक लगाएं
सावधानी : सुने सबकी करें मन की (जाके ह्रदय सांच है, ताको ह्रदय आप)
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होगा. विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी.
Lucky Colour: Mahroon
Lucky Day: Thu
सप्ताह का उपाय :लाल चंदन, गंगाजल में मिलाकर घर में छिड़काव करें.
सावधानी : स्वार्थी लोगों से परहेज रखें
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
नौकरी /कारोबार में कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी. जो रिश्ते टूट चुके थे, भूल गए थे दोबारा नजदीकियां बढ़ेगी.
Lucky Colour: Red
Lucky Day: Mon
सप्ताह का उपाय : लक्ष्मी मंत्र का जाप करें ; ॐ ऐ ह्री लक्ष्मियायै नमः
सावधानी : अपने खान -पान पर ध्यान रखें
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव आएगा, मगर कुंडली मिलान अवश्य करें. जीवन में किसी प्रकार का शॉर्टकट न अपनायें, जल्दबाजी न करें.
Lucky Colour: Lemon
Lucky Day: Tue
सप्ताह का उपाय : लाल पुष्प की माला धर्मस्थान पर अर्पित करें
सावधानी : सेहत से related कुछ भी हल्के में न लें