मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. विदेश से जुड़ी समस्या सुलझेगी.
Lucky day:Tuesday
Lucky Color:Brown
सप्ताह का उपाय : तुलसी को जल अर्पित करें
सावधानी :अपनी वाणी में मधुरता रखें
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : पदोन्नति के योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन खुशियों भरा रहेगा.
Lucky day:Tuesday
Lucky Color: Red
सप्ताह का उपाय : 7 प्रकार के फूल मंदिर में अर्पित करें
सावधानी :मन में बुरे विचार न रखें
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :जीवन में नया सवेरा एवं रोशनी आएगी. ग्रह क्लेश /रोग से मुक्ति मिलेगी
Lucky day:Saturday
Lucky Color:Saffron
सप्ताह का उपाय : चंदन का तिलक लगाएं
सावधानी :बड़ी मुश्किल; दिल से नहीं दिमाग से काम लें
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : अचानक कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. सपने पूरे करने के अवसर मिलेंगे.
Lucky day: Friday
Lucky Color:Yellow
सप्ताह का उपाय : छत के ऊपर दिया जलाएं
सावधानी :वर्तमान नौकरी /कारोबार में बदलाव नहीं
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. नए मित्रों से सम्पर्क बनेगा.
Lucky day: Monday
Lucky Color:Pink
सप्ताह का उपाय : मीठा-पान शिव पार्वती के चरणों में अर्पित करें
सावधानी :बिना कारण क्रोध न करें
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) :इस सप्ताह आमदनी के अच्छे योग बनेंगे. करियर में सुधार के योग.
Lucky day:Wednesday
Lucky Color:Grey
सप्ताह का उपाय : 4 काले दीपक पीपल के पास जलाएं
सावधानी :सच का साथ दें; झूठ न बोलें
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : शादी का प्रस्ताव आएगा. आपके जीवन का स्तर धीरे -धीरे उन्नति की ओर बढ़ेगा.
Lucky day: Friday
Lucky Color:Brown
सप्ताह का उपाय :पीपल पर एक मुट्ठी चावल अर्पित करें
सावधानी :अपने मन को शांत रखें
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) :आपकी सुख -सुविधाओं में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
Lucky day:Thursday
Lucky Color:Green
सप्ताह का उपाय : आधा दूध- आधा पानी मिलाकर तुलसी पर चढ़ाएं
सावधानी :अपने पहनावे का ख़ास ध्यान रखें.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : नाम एवं शौहरत के योग. प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.
Lucky day: Saturday
Lucky Color: White
सप्ताह का उपाय : एक चम्मच शहद पानी में मिला कर ग्रहण करें
सावधानी :किसी को झूठा आश्वासन न दें
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) :संतान सुख प्राप्त होगा. सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा.
Lucky day:Monday
Lucky Color:Blue
सप्ताह का उपाय : 27 लौंग की माला बना कर धर्मस्थान पर रखें
सावधानी :सुस्ती /आलस को हावी न होने दें
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : नौकरी संबंधी परेशानी दूर होगी. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.
Lucky day:Wednesday
Lucky Color: Black
सप्ताह का उपाय :दही कसोरे में भर कर धर्मस्थान पर रखें.
सावधानी :नशे से दूर रहें
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : कानूनी मामलों में विजय प्राप्त होगी. पारिवारिक जीवन सुखद एवं भाग्य साथ देगा
Lucky day:Friday
Lucky Color:Mahroon
सप्ताह का उपाय : सुपारी अपने पास रखें.
सावधानी :पढ़ाई/अध्धयन में लापरवाही नहीं
यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की
1- वास्तु अनुसार colorful crystal का क्या है चमत्कार
अगर घर में पारिवारिक कलह या आपसी मनमुटाव रहता है तो colorful crystal घर के Drawing room में लटकाएं. इससे परिवार में आपसी मनमुटाव दूर होगा. अगर पति -पत्नी के संबंधो में अनबन रहती हो तो colorful crystal लाल धागे पिरोकर घर की दक्षिण -पश्चिम दिशा में लटकाएं. इससे पति-पत्नी के संबंधो में मधुरता आएगी. अगर कारोबार में समस्या है तो colorful crystal कारोबार स्थान की पश्चिम दिशा में पीले रंग के धागे में पिरोकर लटका दें इससे कारोबार में उन्नति होगी.
2- ऐसे कौन से ख़ास 5 पौधे हैं; जिनको घर में लगाने से सुख-शान्ति एवं समृद्धि का आगमन होगा
मनी प्लांट का पौधा घर की उत्तर दिशा में लगाए. सफ़ेद पलाश का पौधा घर के आंगन या गैलरी में लगाएं. कनेर का पौधा घर की पूर्व दिशा में लगाएं. अपराजिता का पौधा आग्नेय कोण (दक्षिण -पूर्व दिशा ) में लगाएं. हरसिंगार या रजनीगंधा इसे भी घर के आंगन में लगाएं. यह सभी पौधे लक्ष्मी का प्रतीक हैं. आप इनमें से कोई भी एक पौधा अपने घर में लगा सकते हैं. इन्हें घर में लगाने से सुख -शान्ति एवं समृद्धि का आगमन होगा.