मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिलने के योग बनेंगें.नई योजनाओ का विकास होगा.
Lucky Day:Wednesday
Lucky Colour: Red
सप्ताह का उपाय :ताला खरीदकर गुरुवार को धर्मस्थान पर खोलकर रख दें
सावधानी :अपनी क्षमता से अधिक कोई कार्य न करें
साप्ताहिक राशिफल (13 से 19 मार्च) वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) : भूमि /भवन /वाहन आदि खरीदने का योग बनेगा. किसी मित्र से आपको बड़ा सहयोग मिल सकता है.
Lucky Day : Friday
Lucky Colour : Brown
सप्ताह का उपाय : घर में शुक्रवार को गुलाब जल का छिड़काव करें.
सावधानी :यात्रा के दौरान किसी अज़नबी की बातों में न आएं.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) : सामाजिक कार्यो में आपकी गतिविधि बढ़ेगी. नया कॉन्ट्रैक्ट या कोई एग्रीमेंट साइन करेंगे.
Lucky Day : Saturday
Lucky Colour:Pink
सप्ताह का उपाय :तुलसी की माला शिवलिंग पर चढ़ाएं
सावधानी : काम -आराम का संतुलन बनाकर रखें
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आपका भाग्य आपके साथ है; लाभ ही लाभ होगा. प्रेम का इज़हार ? समय अनुकूल.
Lucky Day:Tuesday
Lucky Colour: Mahroon
सप्ताह का उपाय :खोपे में चीनी भरकर चीटियों को डालें
सावधानी :किसी का निरादर न करें
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : मन परेशान; योग, प्राणायाम, शारीरिक व्यायाम, करें. नए सम्पर्क करियर को नई दिशा देंगे
Lucky Day: Thursday
Lucky Colour: Copper
सप्ताह का उपाय :मंगलवार को रोटीपर गुड रखकर गाय को खिलाएं
सावधानी :दूसरों पर आश्रित न रहें
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): नौकरी /कारोबार में नया प्रयोग /बदलाव आपको लाभ देगा. अगर आप किराएदार हैं ? आपके मकान की ख्वाहिश पूर्ण होगी.
Lucky Day:Friday
Lucky Colour: Green
सप्ताह का उपाय : 5 इलायची हरे कपड़े में बांधकर; पास रखें
सावधानी :भगवान पर भरोसा रखें
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आपकी मेहनत रंग लाएगी. माता -पिता या भाई -बहन के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होगा.
Lucky Day: Monday
Lucky Colour:Yellow
सप्ताह का उपाय :देशी घी का दीया धर्मस्थान पर जलाएं
सावधानी :देर रात घर से बाहर न रहें
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : अगर आप पर कोई देनदारी है ; इस सप्ताह क़र्ज़ से मुक्त होंगे. Admission in India or Abroad पक्की
Lucky Day: Wednesday
Lucky Colour:White
सप्ताह का उपाय : मंगलवार को लाल फूल इष्टदेव के चरणों में अर्पित करें
सावधानी :बच्चों को mobile /internet से दूर रखें
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे) : इस सप्ताह आपकी आय की स्थिति मजबूत बनेगी. घर की renovation शुरू करने के लिए समय अनुकूल है.
Lucky Day:Friday
Lucky Colour:Saffron
सप्ताह का उपाय : गुरुवार को पीले मीठे चावल ज़रूरतमंदों में बांटें
सावधानी : भाग्य भरोसे न बैठें, कर्मेव जयते
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) : घर -परिवार में आधुनिक सुख -सुविधाएं बढ़ेगीं.फिल्म /कला क्षेत्र से जुड़े लोगो की मेहनत रंग लाएगी.
Lucky Day:Tuesday
Lucky Colour: Grey
सप्ताह का उपाय :धर्मस्थान पर 800 ग्राम चने दान करें
सावधानी :गुरु की अवज्ञा न करें
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : नौकरी /कारोबार से जुड़ी अचानक कोई लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है. पूंजी निवेश एवं धन के मामलो में भाग्य साथ देगा.
Lucky Day:Thursday
Lucky Colour:Blue
सप्ताह का उपाय : हाथ में मौली लेकर पीपल की तीन बार परिक्रमा करते हुए बांधें
सावधानी :अचानक बड़ा फैसला न करें Wait & Watch
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) : उच्च शिक्षा के लिए अवसर प्राप्त होंगे. बुधवार को अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे
Lucky Day: Wednesday
Lucky Colour: Crimson
सप्ताह का उपाय : अनाथालय में गुप्त दान करें
सावधानी : अपना परिवार एवं profession दोनों को अलग -अलग रखें
यह था आपकी राशि अनुसार आपका साप्ताहिक राशिफल ; अब बात TOW की
1) होली के ख़ास दिन की क्या है पूजा विधि
होली 18 मार्च शुक्रवार
पूजा सामग्री- रोली /अष्टगंध /फूल /कच्चा सूत /गुड़ /साबूत हल्दी /बताशे /गुलाल /नारियल
पांच प्रकार के अनाज : गेहू /चावल /बाजरा /मूंगी साबूत /मक्का
ताम्बे की गड़वी में शुद्ध जल
पूजा विधि :कच्चा सूत होलिका के चारों तरफ सात परिक्रमा के साथ बांधें. पूजा सामग्री होलिका को समर्पित करें. नई फसल गेहूं /चना होलिका को अर्पित करें. होलिका के चारों तरफ जल का छिड़काव करें. होलिका को उपले के साथ अग्नि दें.अगले दिन प्रातः होलिका दहन के बाद होलिका दहन की राख ताम्बे की गड़वी में डालें. रोजाना घर के चारों कोनों में छिड़काव करें.
लाभ : घर से नकारात्मक शक्तियां समाप्त होंगी. मन में डर /भय दूर होगा.
2) ख़ास रंग आपके जीवन में बहार ला सकते है ; क्या खास करें होली के दिन
सात रंग लें Violet; केसरी ; Blue; हरा ;पीला; ब्राउन ; लाल. कांच की शीशी में सभी रंग डालें. Drawing रूम में दायीं /बायीं तरफ रखें. परिवार के सारे सदस्य एक -दूसरे को रंग जरूर लगाएं. एक -दूसरे का मुंह मीठा करवाएं. इकठ्ठे बैठकर भोजन करें. घर में कोई मेहमान आ जाए तो मिठाई से मुंह मीठा करवाएं. लाल रंग जरूर लगाएं. लाल रंग मित्रता/प्रेम का प्रतीक है.
लाभ : परिवार में सुख समृद्धि/ एकता /बरकत आएगी (तू रंग जा मेरे रंग रंग)