मेष राशि (Aries)
यह सप्ताह आपके खर्चों को बढ़ाने वाला साबित होगा. आपको भरपूर ध्यान देना होगा कि खर्चा इतने ना बढ़ जाएं, जो आपकी जेब पर भारी पड़ने लगे और आपके लिए मुसीबत बनें. अपनी कुछ जरूरतों पर ध्यान दें और बेफिजूल के खर्चों से परहेज करें. नौकरी के संबंध में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपने पद पर और मजबूती से काम करेंगे. बिजनेस कर रहे हैं, तो आपको विदेशी लोगों से जुड़कर काम करने का फायदा मिलेगा या किसी मल्टीनेशनल कंपनी के साथ काम करेंगे, तो और भी ज्यादा बेनिफिट मिलने की संभावना रहेगी.
गवर्नमेंट सेक्टर से कोई बड़ा फायदा आपको इस समय में हो सकता है. कोई पुराना लोन लिया है, तो उसे चुकाने में कामयाबी मिलेगी. घर में थोड़ा सा तनाव बढ़ सकता है. शादीशुदा जीवन में स्थितियां अनुकूल रहेंगी. आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और वह आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रेम जीवन में प्यार मोहब्बत के साथ-साथ ढेरों बातचीत होंगी. आप घंटों तक फोन पर बातचीत करेंगे और उनसे मिलने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे और आपकी प्रेम जीवन की स्थिति मजबूत होगी. स्टूडेंट्स के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी और आपको सुखद नतीजे मिलेंगे. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह के मध्य का समय अच्छा रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. सर्दी खांसी बुखार या फिर पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)यह सप्ताह आपकी इनकम में ग्रोथ लेकर आएगा. आप कुछ नई योजनाओं पर काम करेंगे, जो आपको बेनिफिट देंगी. खर्चे तो बने रहेंगे, जो आपको चिंता भी देते रहेंगे. सप्ताह के मध्य में आप काफी चिंतित नजर आएंगे, लेकिन आपको इससे बाहर निकलना होगा क्योंकि नौकरी में इसका विपरीत असर पड़ सकता है. अपने काम पर फोकस करने की कोशिश करें.
बिजनेस के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. आप अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाएं. दांपत्यजीवन में तनाव के बावजूद प्रेम बना रहेगा और एक-दूसरे को समझने में सफल रहेंगे, जिससे रिश्ता बढ़िया चलेगा. लव लाइफ के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा हो सकता है कि आपको अपने परिवार वालों के विरोध का सामना करना पड़े. आपके दोस्त आपके लिए मददगार बने रहेंगे. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. सप्ताह के मध्य में सेहत का ज्यादा ध्यान रखें.
मिथुन राशि (Gemini) यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप काफी जोश में नजर आएंगे और हर काम को जल्दी-जल्दी निपटाने की कोशिश करेंगे. सेहत में भी हल्का सुधार देखने को मिलेगा. भाग्य प्रबल होगा, जिससे काम बनते चले जाएंगे. नौकरी हो या बिजनेस दोनों ही जगह आप अपना झंडा बुलंद करेंगे और अच्छी स्थिति में रहेंगे. यह समय आर्थिक रूप से भी मजबूती देगा. आप के खर्चे ना के बराबर होंगे, जो आपके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात होगी.
किसी छोटी मोटी ट्रैवलिंग पर जाने के योग बन सकते हैं. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. शादीशुदा जीवन में खुशियां रहेंगी. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव का समय रहने वाला है. पढ़ाई कर रहे हैं, तो हायर एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई में निरंतरता लाने की कोशिश करें. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह के शुरुआती तीन दिन अच्छे रहेंगे.
कर्क राशि (Cancer) यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने का प्लान कर सकते हैं, जो आप को सुकून के साथ-साथ एक फ्रेशनेस दें. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम के सिलसिले में परिवार वालों की सपोर्ट भी लेनी पड़ेगी, जो लोग बिजनेस करते हैं, वे अपने बिजनेस का कुछ पैसा अपने परिवारवालों की जरूरतों पर खर्च भी करेंगे, इसलिए सतर्कता से काम करें, ताकि आपको किसी तरह की कोई समस्या ना हो.
परिवार में कुछ मतभेद होने के योग बनेंगे. आपके मन में सबको अपने कंट्रोल में करने की इच्छा जागेगी. शादीशुदा जीवन के लिए यह बात अच्छी नहीं है. इससे गृहस्थजीवन में तनाव बढ़ेगा. आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है. लव लाइफ के लिए यह समय अनुकूल है. आप काफी अच्छी स्थिति में रहेंगे और अपने लवर की पूरी केयर करेंगे. उनके लिए कोई बढ़िया गिफ्ट भी लेकर आएंगे. पारिवारिक जीवन में कुछ असंतोष रहेगा. स्टूडेंट्स को पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिलेंगे, जबकि ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.
सिंह राशि (Leo)यह सप्ताह आपके मन में नई उमंग भरने वाला साबित होगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा और कुछ काम भी बनेंगे. आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाएंगे. परिवार के लोगों को साथ लेकर जाने से मन बड़ा खुश हो जाएगा. आपके लिए यह आउटिंग भी होगी और मानसिक शांति प्राप्त करने का अवसर भी. नौकरी कर रहे लोगों को थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी, तभी आप अपने काम में मनचाहे नतीजे प्राप्त कर पाएंगे.
बिजनेस कर रहे लोगों को काफी ज्यादा मेहनत से सोचना पड़ेगा और यह देखना पड़ेगा कि आपके साथ किस तरीके की परिस्थितियां हैं. उन्हें देखकर ही आगे बढ़ने की कोशिश करें और अभी फिलहाल इस सप्ताह कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें. खर्चे में तेजी रहेगी. इनकम सामान्य रहेगी. शादीशुदा जीवन में आपसी समझदारी से रिश्ता ठीक-ठाक चलेगा. लव लाइफ में भी स्थितियां कंट्रोल में आ जाएंगी और आप एक-दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. स्टूडेंट के लिए समय अच्छा है. पढ़ाई में आप की स्थिति मजबूत होगी. ट्रेवलिंग करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा है.
कन्या राशि (Virgo)
प्रतिदिन थोड़ा समय अपनी हेल्थ को देना बहुत जरूरी है, क्योंकि हेल्थ से बड़ा कोई वेल्थ नहीं है. थोड़ा जिमिंग और जोगिंग पर ध्यान देंगे, तो सेहत से जुड़ी समस्याओं से 70% तक बाहर निकल आएंगे. इस सप्ताह आपके खर्चे बहुत ज्यादा होंगे. हालांकि आपको ज्यादा चिंता, इसलिए नहीं करनी होगी, क्योंकि आपकी इनकम भी आपका पूरा साथ देगी, लेकिन अच्छा यही होगा कि आप अपनी इनकम को कुछ अच्छी जगह इन्वेस्ट भी करें, ताकि आने वाले समय में आपके पास धन की कोई कमी ना रहें. यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्ताह आपसे काफी मेहनत की उम्मीद करेगा और आपको काफी ट्रैवलिंग भी करनी पड़ सकती हैं.
सेहत को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें, क्योंकि संभावना यह है कि ज्यादा मेहनत के चलते आप बीमार पड़ सकते हैं. बिजनेस कर रहे लोग अपने कुछ पुराने दोस्तों के साथ मिलकर कोई नई प्लानिंग कर सकते हैं. यदि आप शादीशुदा हैं, तो गृहस्थजीवन में तनाव में कमी आएगी और जीवनसाथी के साथ रिश्ते सुधरेंगे. लव लाइफ के लिए समय कमजोर बना हुआ है, इसलिए अपनी तरफ से कोई भी ऐसा काम ना करें, जो रिश्ते को और ज्यादा बिगाड़ दें. प्यार से इस समय को निकालें. ट्रैवलिंग करने के लिए सप्ताह की शुरुआत और अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. स्टूडेंट्स के नजरिए से यह सप्ताह अच्छा है. कोशिश और मेहनत आपको सफलता प्रदान करेगी.