ईटीवी भारत डेस्क: ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope July) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल Shaptahik rashifal July आपकी चंद्र राशि पर आधारित है.
मेष राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपको अपने प्रिय के साथ वक्त बिताने का अवसर मिल सकता है. आप उनके साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने व्यापार और गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने की कोशिश करेंगे. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राओं से आपको लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आप अपने काम में रच बस जाएंगे, जिससे आपका काम निखर कर सामने आएगा और आपको तारीफ मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई के लिए समय अच्छा है. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. हायर एजुकेशन में शामिल विद्यार्थियों को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा. आप बीमार पड़ सकते हैं. सामान्य तौर पर यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम तीन दिन अच्छे रहेंगे.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा. जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं उनके लिए अपने प्रिय से परिवार वालों को इंट्रोड्यूस कराने के लिए समय अच्छा रहेगा. रिश्तेदारों का परिवार में आना जाना लगा रहेगा. घर में कोई अच्छा काम हो सकता है. इस सप्ताह कोई भी बड़ा काम न करें, बल्कि जैसा चल रहा है उसी स्थिति में चलने दें. निवेश करने में अभी सावधानी बरतें. व्यापार को बढ़ाने के लिए आने वाले समय में प्रयास करना जरूरी होगा. नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का नतीजा मिलेगा. आप डटकर मेहनत करेंगे और आपको मेहनत का एक नशा सा हो जाएगा. हालांकि, ज्यादा मेहनत करने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है. वैसे आर्थिक रूप से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में उनका मन लगेगा और इसके बेहतर नतीजे भी हासिल होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. हालांकि, कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए इस सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन आपसी समझदारी से व्यतीत होगा. प्रेम जीवन व्यतीत रहे लोगों को भी सुखद नतीजे मिलेंगे. आपसी अंडरस्टैंडिंग की समस्या में भी अब धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपकी आय अच्छी रहेगी और आपको फायदा मिलेगा. आपको अभी परमानेंट आय के अलावा कोई एक साइड इनकम का भी स्त्रोत मिल सकता है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है. कोई सरकारी टेंडर मिलने से आपको फायदा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अभी मेहनत जारी रखने की जरूरत है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई खास परेशानी नजर नहीं आती. आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. अभी आपको खुशी महसूस होगी. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन बेहतर रहेंगे.
Mercury Transition :बुध करेंगे स्वराशि में प्रवेश इन 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की
कर्क राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत बेहद अच्छी होगी और आप पूरी एनर्जी में होंगे. आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी. आप अपने प्यार को महसूस करेंगे और एक दूसरे के साथ अच्छा खासा वक्त बिताएंगे. साथ में डिनर डेट का प्लान भी कर सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते की अहमियत को समझेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए केवल अपने काम पर ध्यान दें, बाकी बातों से आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. आपको अपने काम को गंभीरता से समझने की जरूरत होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई को क्रिएटिव तरीके से आगे बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
सिंह राशि:यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे. आपस में एक खास लगाव देखने को मिलेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में अगर कोई तनाव होगा तो उसमें कमी आएगी. आप ईमानदारी से अपना रिश्ता निभाएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला साबित होगा. अभी आप अपने काम में भी आप तालमेल बिठा पाएंगे. इसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए काम करना एक सुखद एहसास होगा. आप अपने काम को पूरी तरह से ध्यान मग्न होकर करेंगे, जिसका आपको उचित फल मिलेगा. व्यापार कर रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह कुछ ना कुछ लेकर आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. बहुत कुछ सीखने की इच्छा जागृत होगी. इसका उन्हें फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा है. अभी अगर आप व्यायाम और मेडिटेशन पर ध्यान देंगे तो ज्यादा फायदेमंद रहेगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा.
VIDEO : रथयात्रा के लिये महीनों पहले इस शुभ मुहूर्त में होती है शुरुआत, सदियों पहले बने नियमों के आधार पर बनते हैं रथ
कन्या राशि:कन्या यह सप्ताह आपके लिए काफी खूबसूरत रहेगा. आप अपने प्रियजनों के साथ कहीं घूमने जाएंगे और एक रोमांटिक और खूबसूरत समय का आनंद लेंगे. आप किसी वाटर पार्क में भी जा सकते हैं. अपनों के साथ बारिश में भीगने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में मजबूती से आगे बढ़ेंगे. सप्ताह के अंतिम दो दिनों में अपने प्रिय के साथ डिनर डेट प्लान कर सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आपसी समझ से रिश्ता अच्छा रहेगा. आपका काम मजबूती से आगे बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के प्रबल योग बनेंगे. अपने काम पर पूरा ध्यान रखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई कमी बाहर ना आए. व्यापारियों को भी काम में फायदा होगा. यह सप्ताह आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा, जिससे आपकी खुशी बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे पाठ्यक्रम से अलग विषयों की भी पढ़ाई करना चाहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई खास परेशानी नजर नहीं आती. हालांकि, कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह लेकर उसका इलाज करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरूआत सर्वोत्तम रहेगी.
तुला राशि: आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. हालांकि, विवाहितों का गृहस्थ जीवन थोड़ी चुनौतियों के बीच आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते को समझने में आसानी होगी. आप अपने प्रिय के साथ काफी वक्त बिताएंगे. अभी आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. पैसों की आवक होगी. यह सब देख आपको काफी खुशी महसूस होगी. आप इस खुशी को दूसरों के साथ बांटना पसंद करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम के अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी प्रशंसा होगी. व्यापारियों को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मेहनत से अच्छे परिणाम हासिल होंगे. इसलिए आपको इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देकर पढ़ाई पर फोकस करना होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो अभी आपको कोई छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है, लेकिन उचित परहेज से इससे बचा जा सकता है. आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा के लिए यह सप्ताह अच्छा है.
ये भी पढ़ें :वक्री शनि की चाल से हो जाएं सावधान, इन राशियों के जीवन में होगी भारी उथल-पुथल
वृश्चिक राशि:सप्ताह की शुरूआत से ही आपको किसी तरह का मानसिक दबाव रहेगा, लेकिन किसी बात को लेकर दिल में हल्की खुशी भी होगी. आप मंद-मंद मुस्कुराएंगे भी और थोड़ी चिंता भी जताएंगे. लेकिन यह सब थोड़े समय के लिए ही है. विवाहित लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी गंभीर रहेंगे. अपने जीवनसाथी को दिल खोलकर प्यार करेंगे और अपनी पर्सनल लाइफ को सुधारने की भी कोशिश करेंगे. आपको अपनी गलतियों का भी अहसास होगा और जिनके लिए आपने कुछ गलत किया होगा, उनसे क्षमा भी मांगना चाहेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को यह सप्ताह बहुत कुछ देकर जाएगा. आपको अपने प्यार को अपना बनाने में सफलता मिलेगी. कुछ लोगों के विवाह के प्रबल योग बन सकते हैं. इस वजह से आपकी कहीं बात पक्की हो सकती है. अभी आपको अपने खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यह आपको सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है. आय में भी थोड़ी गिरावट आने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में उतार-चढ़ाव महसूस होगा. ऐसे में उन्हें अपने काम पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बढ़िया रहेगा और आपका काम तेजी से आगे बढ़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. आप कंपटीशन में सेलेक्ट हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए इस सप्ताह का मध्य समय अच्छा रहेगा.
धनु राशि:यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहने वाला है. आप अपने परिवार को काफी महत्व देंगे और उनके लिए थोड़ा भावुक भी होंगे. आपके परिवार वाले भी आपके प्रेम का प्रतिउत्तर देते हुए आपके साथ खड़े नजर आएंगे, जो आपके लिए बहुत बड़ा संबल बनेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अब थोड़ा सामान्य होगा. समस्याओं में कुछ कमी आएगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए समय अभी अच्छा नहीं चल रहा है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको प्रोन्नति मिल सकती है. आपके काम की तारीफ भी होगी और आपको नई टीम की कमान भी सौंपी जा सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह काफी उन्नतिदायक रहेगा. आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे, जिसके आपको सुखद नतीजे प्राप्त होंगे. विद्यार्थियों के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और खान-पान पर भी नियंत्रण रखें. यात्रा के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए आपको सप्ताह की शुरुआत का इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें:शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख
मकर राशि:यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन कुछ खूबसूरत रहेगा. आप अपने रिश्ते में पूरी तरह से प्यार भरने की कोशिश करेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में प्रेम और आकर्षण भरपूर रहेगा. ऐसे में आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खुश होंगे. आपकी आय बढ़ेगी. हालांकि, थोड़े खर्चे भी होंगे, लेकिन आपको किसी तरह की चिंता नहीं होगी और यही सबसे अच्छी बात होगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. आपकी बुद्धिमानी आपके बहुत काम आएगी. इससे नौकरी में खुद को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी. आपके काम में आ रही रुकावटें अब दूर होने लगेंगी. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी मेहनत से अपने काम को आगे बढ़ा पाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी. इस कारण कोई बड़ी शारीरिक समस्या नहीं दिखती. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन ज्यादा अच्छे रहने वाले हैं.
कुंभ राशि:यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. घर-परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा. परिवार वालों से प्रेम बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की बुद्धिमत्ता के कायल हो जाएंगे और उनसे आपका प्यार मजबूत होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. अभी आप काम पर पूरा ध्यान रखेंगे, इस कारण जो कमियां थीं, वो भी दूर हो जाएंगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी, जिसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने काम का महत्व समझेंगे, लेकिन आपको अपने साथी कर्मचारियों से कुछ दिक्कत हो सकती है. उनसे सावधान रहें. व्यापारियों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा. आपका बिजनेस गति पकड़ेगा और आपको अच्छा मुनाफा होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई में जी तोड़ मेहनत करेंगे और खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
ये भी पढ़ें :युवराज के घर महाराज का आगमन, इन 7 राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्य व धन-सम्मान
मीन राशि: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा और सप्ताह की शुरुआत में आप कहीं नदी किनारे घूमने जा सकते हैं. आपके मन में धार्मिक विचार रहेंगे और धार्मिक कार्यों को बढ़-चढ़कर करना आपको खुशी देगा. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा और लोग एक दूसरे को पसंद करेंगे. आप परिवार के लोगों को डोमिनेट करने की कोशिश कर सकते हैं. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर पूरी तरह संतुष्ट और आश्वस्त नजर आएंगे. जीवनसाथी पूरी तरह से आपकी देखभाल करेगा और आप अपने दांपत्य जीवन का आनंद लेंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों पर गुरु की कृपा रहेगी और आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. नौकरी में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपका काम अच्छा चलेगा. आपकी परफॉर्मेंस में भी सुधार आएगा. व्यापारियों को इस सप्ताह अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. व्यापार में आपको बेहतर लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद अच्छी है. आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना