अगरतला :त्रिपुरा सरकार ने राज्य में कोविड -19 (covid-19) की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद शनिवार और रविवार को सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend curfew ) लागू करने के अलावा अगरतला नगर निगम और 11 अन्य शहरों अथवा शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में दिन के कर्फ्यू को 19 जुलाई से 23 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
सप्ताहांत कर्फ्यू 17 जुलाई सुबह छह बजे से 19 जुलाई सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. दरअसल, पूर्वोत्तर राज्य में हाल के सप्ताहों में कोविड-19 के नये मामलों और इसके संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गयी है.
11 शहरों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई
राज्य के जिन 11 शहरों में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई गयी है, उनमें रानीरबाजार, जिरानिया नगर, खोवाई, कैलाशहर, धर्मनगर, बेलोनिया, कुमारघाट, तेलियामुरा, अमरपुर नगर, पानीसागर नगर और कमालपुर नगर शामिल हैं. इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू अपराह्न दो बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा.
त्रिपुरा के मुख्य सचिव कुमार आलोक ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा, 'कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना प्रतिबंध के अलावा सप्ताहांत कर्फ्यू को बढ़ाना आवश्यक है.'