दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक विवाह ऐसा भी! ICU में दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Etv Bharat Bihar

घर और मंदिरों में शादी आम बात है लेकिन अस्पताल के ICU में शादी कोई फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. बिहार में एक ऐसी ही अनोखी शादी हुई. जिसका गवाह परिजन और डॉक्टर बने. जानिए क्या है वजह...

Wedding in ICU Etv Bharat
Wedding in ICU Etv Bharat

By

Published : Dec 26, 2022, 3:34 PM IST

गया में अस्पताल के ICU में अनोखी शादी.

गयाःबिहार में अनोखी शादी (Unique wedding in Bihar) चर्चा में है. जहां एक अस्पताल के आईसीयू में शादी (Wedding in ICU) की गई. यह कोई फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है, लेकिन वास्तव में यही सच्चाई है. ICU में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्ष के परिजन व डॉक्ट मौजूद रहे. जहां दोनों की शादी कराई गई. दरअसल इस शादी की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंःकहानी पलट गयी: शादी से बचने के लिए कूदा था कुएं में.. लेकिन गांववालों ने निकालकर लगवाए फेरे

कई दिनों से बीमार चल रही थीःदरअसल, यह मामला गया के एक प्राइवेट अस्पताल (Weadding In Gaya Hospital) का है. जिले के गुरारू प्रखंड के बाली गांव के ललन कुमार की पत्नी पूनम वर्मा कई दिनों से बीमार चल रही थी. लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उन्हें गया के एक नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने कहा कि अब इनकी कभी भी मौत हो सकती है. इसलिए आपलोग इनका ख्याल रखें.

बेटी की शादी अंतिम इच्छा थीःICU में भर्ती पूनम वर्मा की अंतिम इच्छा थी कि उनकी बेटी की शादी हो जाए. वे अपने आंखो के सामने शादी देखना चाहती थी. उन्होंने परिजनों से कहा कि मेरी बेटी की शादी करा दो. मैं उसे शादी शुदा देखकर मरना चाहती हूं. दरअसल, 26 दिसंबर को उनकी बेटी का इंगेजमेंट होने वाला था लेकिन उससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस कारण रविवार को उनकी बेटी की शादी करना मजबूरी बन गई.

शादी के दो घंटे के बाद मां की मौतःपरिजनों ने बताया कि चांदनी कुमारी की शादी गुरुआ सलेमपुर गांव के निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त विद्युत कुमार आंबेडकर के इंजीनियर पुत्र सुमित गौरव के साथ होनी थी. लेकिन लड़की की मां की जिद के कारण इंगेजमेंट की निर्धारित तिथि के एक दिन पहले 25 दिसंबर ICU में ही दोनों की शादी करा दी गई. दुखद बात यह रही कि शादी के महज दो घंटे बाद ही लड़की की मां का निधन हो गया. शादी की खुशी के बाद परिवार में मातम पसर गया.

"मां पूनम कुमारी वर्मा मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं. कोरोना काल से ही लगातार बीमार चल रही थी. वह हृदय रोग से पीड़ित थी. मां की इच्छा रखने के लिए अस्पताल में शादी की गई."- चांदनी कुमारी, दुल्हन

ABOUT THE AUTHOR

...view details