दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां शादी के लिए कार को चिप्स के पैकेट से सजाया - फूलों की खेती खराब होने से फूलों के दाम बढ़े

फूलों की खेती खराब होने से फूलों के दाम बढ़ जाने से दूल्हे की कार को चिप्स से सजाया गया. इससे सजाने में लागत कम आने के साथ ही यह लोगों के बीच चर्चा की विषय रही.

Decorated the car with a packet of wafers for the wedding
शादी के लिए कार को वेफर्स के पैकेट से सजाया

By

Published : Feb 9, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 1:21 PM IST

नासिक :फूलों के दामों में वृद्धि होने से दूल्हे की कार को सजाने के लिए कुछ नए तरीका अपनाने के बारे में लोगों ने सोचा और फिर इसे मूर्त रूप देने का काम शुरू हुआ. हुआ यूं कि नासिक के डिंडोरी तालुका के जानोरी की शादी में जाने वाली कार को चिप्स के पैकटों से सजाया गया. इससे यह लोगों के बीच में चर्चा का विषय भी रही.

देखें वीडियो.

डिंडोरी तालुका के जानोरी में आकाश और कविता मडांगे की 6 फरवरी को मटोरी में शादी हुई थी. लेकिन फूलों के दाम बढ़ जाने के अलावा बेमौसम बारिश, कोहरा, ठंड, ओलावृष्टि आदि की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से फूलों की खेती को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं बाजार में फूलों की आवक कम होने से फूलों के दामों में काफी वृद्धि हुई है.

यही वजह है कि शादी में कार को फूलों से सजाने में 8 से 9 हजार रुपये का खर्च आता है. साथ ही अगले दिन फूल भी सूख जाते हैं, इससे धन की बर्बादी होती है. इसको देखते हुए चिप्स से गाड़ी को सजाने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें - साइकिल चलाकर लंदन से भारत पहुंचा कैंसर पीड़ित लुक ग्रेनफुल्ल, दुनियाभर के लोगों को जागरूक करना मकसद

Last Updated : Feb 9, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details