नासिक :फूलों के दामों में वृद्धि होने से दूल्हे की कार को सजाने के लिए कुछ नए तरीका अपनाने के बारे में लोगों ने सोचा और फिर इसे मूर्त रूप देने का काम शुरू हुआ. हुआ यूं कि नासिक के डिंडोरी तालुका के जानोरी की शादी में जाने वाली कार को चिप्स के पैकटों से सजाया गया. इससे यह लोगों के बीच में चर्चा का विषय भी रही.
डिंडोरी तालुका के जानोरी में आकाश और कविता मडांगे की 6 फरवरी को मटोरी में शादी हुई थी. लेकिन फूलों के दाम बढ़ जाने के अलावा बेमौसम बारिश, कोहरा, ठंड, ओलावृष्टि आदि की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से फूलों की खेती को भी काफी नुकसान हुआ है. वहीं बाजार में फूलों की आवक कम होने से फूलों के दामों में काफी वृद्धि हुई है.