दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेयरी किसानों की सहायता के लिए ई-गोपाला एप का वेब संस्करण शुरू - डेयरी किसानों की सहायता

डेयरी किसानों की सहायता के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा विकसित ई-गोपाला एप्लिकेशन का वेब संस्करण शुरू किया गया है.

ई-गोपाला
ई-गोपाला

By

Published : Aug 29, 2021, 9:14 PM IST

नई दिल्ली :डेयरी किसानों की सहायता के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा विकसित ई-गोपाला एप्लिकेशन का वेब संस्करण शनिवार को शुरू किया गया. एक बयान में कहा गया कि ई-गोपाला एप्लिकेशन और आईएमएपी वेब पोर्टल का वेब संस्करण शुरू कर दिया गया ह.

यह वेब पोर्टल डेयरी पशुओं की बेहतर उत्पादकता के लिए डेयरी किसानों को रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराएगा.बयान के अनुसार केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह की उपस्थिति में इस पोर्टल का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर रूपाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' के सपने के अनुरूप, एनडीडीबी दूध उत्पादकों के लिए प्रौद्योगिकी संचालित गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है.

वहीं, एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि ई-गोपाला प्लेटफॉर्म किसानों को उनके पशुधन का प्रबंधन करने में मदद करता है, जिसमें सभी रूपों (वीर्य, भ्रूण, आदि) में रोग मुक्त जर्मप्लाज्म की खरीद और बिक्री शामिल है. यह गुणवत्तापूर्ण प्रजनन सेवाओं की उपलब्धता के बारे में सूचित करता है और पशु पोषण के लिए किसानों का मार्गदर्शन करता है.

पढ़ें -'फिट इंडिया' मोबाइल एप लॉन्च, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का रस्सी-कूद देखकर सब हुए हैरान

इस एप में उपयुक्त आयुर्वेदिक जातीय पशु चिकित्सा का उपयोग कर पशुओं के उपचार के लिए और किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में सूचित करने के लिए अलर्ट भेजने के लिए एक तंत्र है.

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल विभिन्न परियोजनाओं और सरकारी योजनाओं के कवरेज और प्रगति की वास्तविक समय में जांच की सुविधा भी प्रदान करेगा.

(इमपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details