नई दिल्ली :जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार को मौसम शुष्क रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर शुष्क और गर्म मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि मौसम 19 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा. जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में दिन के तापमान में और वृद्धि होगी. एमआईडी का अनुमान है कि छोटे स्थानों पर कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है, हालांकि इसकी संभावना कम है. मौसम विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा है कि इसके बाद, बारिश / गरज का अगला दौर 20-22 के दौरान होने की संभावना है, जिसके कारण कश्मीर संभाग के अधिकांश स्थानों पर और जम्मू संभाग के दूरदराज के इलाकों में 20-21 अप्रैल के दौरान बारिश होगी.
न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 9.6, पहलगाम में 3.3 और गुलमर्ग में 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में, द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.1, लेह में 1.0 और कारगिल में 3.2 दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 20.5, कटरा में 19.8, बटोटे में 13.1, बनिहाल में 9.0 और भद्रवाह में 8.7 रहा.
आईएमडी के मुताबिक, 18-19 अप्रैल तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी की स्थिति होने की संभावना है. 19 अप्रैल तक उन्हीं क्षेत्रों में अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह तक भीषण गर्मी की लहर से राहत पाने वाले उत्तर-पश्चिम भारत क्षेत्र को इसी तरह की राहत मिल सकती है. इस क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 42-43 की तुलना में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है.
19 अप्रैल के बाद जैसा कि आईएमडी ने शुक्रवार को भविष्यवाणी की थी कि उस दिन से एक नया डब्ल्यूडी एनडब्ल्यू इंडिया को प्रभावित करेगा. पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग इलाकों में पहले से ही लू चल रही है. आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि 19 अप्रैल तक उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. वहीं, इस दौरान मध्य भारत में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने का अनुमान : राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 47 प्रतिशत दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक दिल्ली में दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बता दें, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.