नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. लगातार हो रही बारिश ने ठंड में और इजाफा कर दिया है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में फरवरी महीने के आने के बाद भी मौसम में ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश होती रहेगी. बीते दिन भी राजधानी में बारिश हुई थी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, कल से दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, उत्तराखंड में भी आज बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जयपुर की बात करें तो यहां बारिश नहीं होगी. IMD के अनुसार, जयपुर में आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
नैनीताल में बर्फबारी और बारिश
उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह से लगातार बारिश हो होती रही, जबकि ऊंची चोटियों में बर्फवारी से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश व बर्फबारी जारी है. वहीं, नगर के बारापत्थर, हिमालय दर्शन, किलबरी, टिफिन टॉप क्षेत्रो में पर्यटको के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है. नैनीताल में मौसम की सातवीं बर्फबारी शुरू होने के बाद तापमान गिर गया है. शहर के पहाड़ी इलाकों के साथ मॉल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल बाजार, चारटन लॉज, शेर का डांडा आदि इलाकों में तेज बर्फ पड़नी शुरू हो गई है. बर्फ अभी पेड़ों पर जमने लगी है और जमीन व अन्य जगहों में जमनी शुरू हो गई है. नैनीताल में पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद मौसम ने करवट बदली है.
जनपद में दो दिन से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण जिले में गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 अन्य सड़कें बंद हैं, जिसके चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रशासन सभी बाधित मार्गों को देर शाम तक खोलने की बात कर रहा है.
आज सुबह से जनपद में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस कारण गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित जनपद के 1500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाके बर्फ से लकदक हो गए. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे दूसरे दिन भी यातायात बाधित रहा, जबकि राडी टॉप और हनुमानचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. इस कारण गीठ पट्टी का बड़कोट तहसील तथा यमुना घाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया.