दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी से उत्तर भारत पर ठंड की मार, सड़क हुई बंद जानें मौसम का हाल - मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी बारिश होगी. बीते दिन भी राजधानी में बारिश हुई थी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

हिमाचल में बर्फबारी से उत्तर भारत पर ठंड की मार
हिमाचल में बर्फबारी से उत्तर भारत पर ठंड की मार

By

Published : Feb 4, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. लगातार हो रही बारिश ने ठंड में और इजाफा कर दिया है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में फरवरी महीने के आने के बाद भी मौसम में ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश होती रहेगी. बीते दिन भी राजधानी में बारिश हुई थी. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, कल से दिल्लीवासियों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, उत्तराखंड में भी आज बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जयपुर की बात करें तो यहां बारिश नहीं होगी. IMD के अनुसार, जयपुर में आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

नैनीताल में बर्फबारी और बारिश

उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह से लगातार बारिश हो होती रही, जबकि ऊंची चोटियों में बर्फवारी से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश व बर्फबारी जारी है. वहीं, नगर के बारापत्थर, हिमालय दर्शन, किलबरी, टिफिन टॉप क्षेत्रो में पर्यटको के पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है. नैनीताल में मौसम की सातवीं बर्फबारी शुरू होने के बाद तापमान गिर गया है. शहर के पहाड़ी इलाकों के साथ मॉल रोड, तल्लीताल और मल्लीताल बाजार, चारटन लॉज, शेर का डांडा आदि इलाकों में तेज बर्फ पड़नी शुरू हो गई है. बर्फ अभी पेड़ों पर जमने लगी है और जमीन व अन्य जगहों में जमनी शुरू हो गई है. नैनीताल में पिछले कुछ दिनों की धूप के बाद मौसम ने करवट बदली है.

वीडियो

जनपद में दो दिन से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण जिले में गंगोत्री व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 10 अन्य सड़कें बंद हैं, जिसके चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रशासन सभी बाधित मार्गों को देर शाम तक खोलने की बात कर रहा है.

उत्तराखंड

आज सुबह से जनपद में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस कारण गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित जनपद के 1500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाके बर्फ से लकदक हो गए. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे दूसरे दिन भी यातायात बाधित रहा, जबकि राडी टॉप और हनुमानचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. इस कारण गीठ पट्टी का बड़कोट तहसील तथा यमुना घाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया.

पढ़ें- उत्तराखंड में सुबह से भारी बर्फबारी जारी, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बाधित

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि दोपहर दो बजे तक गंगोत्री सुक्की टॉप, यमुनोत्री हाईवे पर राडी टॉप पर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र ही यातायात बहाल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य सभी मार्गों पर बर्फ को हटाकर आवाजाही बहाल कर दी जाएगी.

पौड़ी में भी बर्फबारी: जिला मुख्यालय पौड़ी में 24 घंटे से अधिक समय से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. पौड़ी के थलीसैंण, धुमाकोट आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इन क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बरसात और बर्फबारी से यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से यातायात को सुचारू करने के लिए मैनपावर तथा जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. राजधानी देहरादून के चकराता, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और अल्मोड़ा में बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के कारण चंबा-धनौल्टी मार्ग भी बाधित हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बर्फबारी के चलते बंद हो गया है.

पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से जहां लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं वहीं, तापमान माइनस में चला गया है. ऐसे में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. बात करें, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग की तो यहां लोखंडी के पास भारी बर्फबारी होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. मार्ग पर करीब डेढ़ 2 फीट मोटी बर्फ की परत जमा हो गई है. अगर ऐसा ही मौसम रहा तो भारी बर्फबारी होने की संभावना और बढ़ सकती है.

इसके अलावा, लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. लखनऊ में भी आज बारिश होगी. उधर, लेह में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. यहां आज का न्यूनतम तापमान पहले की तरह माइनस 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बिहार में आज बारिश होने की संभावना है. राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पटना में आज बारिश होगी. शहर में कल भी बारिश की संभावना जताई गई है.

कितना तापमान रहने का अनुमान?

शहर न्यूनतम तापमान
अधिकतम तापमान
दिल्ली 10.0 19.0
श्रीनगर
0.0 6.0
अहमदाबाद 13.0 29.0
भोपाल 14.0
30.0
चंडीगढ़ 11.0 15.0
देहरादून
8.0 14.0
जयपुर 9.0 22.0
चुरू 6.0 20.0
मुंबई 13.0 24.0
लखनऊ 11.0 22.0
गाजियाबाद 10.0 14.0
जम्मू 10.0 17.0
लेह -14.0 -2.0
पटना 13.0 22.0
Last Updated : Feb 4, 2022, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details