दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

weather update: हिमपात और बारिश से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी - todays weather

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के चलते ठंड का प्रकोप उत्तर भारत में जारी रह सकता है. हालांकि, शीत लहर की आशंका नहीं है.

Etv BharatCold wave continues in North India due to snow and rain
Etv Bharatहिमपात और बारिश से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी

By

Published : Jan 31, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 7:11 AM IST

नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मेंहिमपात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के कारण कई इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और एक-दो बार भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश में शिमला, किन्नौर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया.चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल और स्पीति और किन्नौर की मध्य और ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश / हिमपात के लिए मौसम कार्यालय द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

वहीं, बर्फीली हवाओं से इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ गया. मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हुई है. इसका असर आज रहेगा लेकिन कल से मौसम में सुधार आएगा. अगले 4-5 दिन तक मौसम ठीक रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. रोहतांग दर्रा, छितकुल और अटल टनल के दक्षिण पोर्टल पर 75 सेमी हिमपात हुआ, इसके बाद शिमला जिले में खदराला में 60 सेमी, सोलंग में 55 सेमी, कोठी में 45 सेमी, सांगला में 41.5 सेमी, कल्पा में 39.2 सेमी, नारकंडा और काजा में 30 सेमी हिमपात हुआ.

ये भी पढ़ें- Snowfall in kashmir : बर्फबारी से हवाई-रेल सेवाएं प्रभावित, स्नो कटर चालक ने बचाई बीमार बच्चे की जान

कश्मीर में भारी बर्फबारी:कश्मीर क्षेत्र में ताजा हिमपात हुआ है. बर्फबारी से क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. श्रीनगर-लेह राजमार्ग और कश्मीर के दूर-दराज के इलाकों को श्रीनगर से जोड़ने वाली अन्य प्रमुख सड़कें भी बंद हैं.

उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई. राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. राजस्थान के कई हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी हुईं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात जारी रहेगा और उसके बाद इसमें काफी कमी आएगी.

Last Updated : Jan 31, 2023, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details