नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मेंहिमपात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के कारण कई इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और एक-दो बार भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में शिमला, किन्नौर, लाहौल और स्पीति, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी हिमपात दर्ज किया गया.चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल और स्पीति और किन्नौर की मध्य और ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश / हिमपात के लिए मौसम कार्यालय द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
वहीं, बर्फीली हवाओं से इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ गया. मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हुई है. इसका असर आज रहेगा लेकिन कल से मौसम में सुधार आएगा. अगले 4-5 दिन तक मौसम ठीक रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. रोहतांग दर्रा, छितकुल और अटल टनल के दक्षिण पोर्टल पर 75 सेमी हिमपात हुआ, इसके बाद शिमला जिले में खदराला में 60 सेमी, सोलंग में 55 सेमी, कोठी में 45 सेमी, सांगला में 41.5 सेमी, कल्पा में 39.2 सेमी, नारकंडा और काजा में 30 सेमी हिमपात हुआ.