नई दिल्ली:मानसून की रफ्तार कई राज्यों में अभी भी जारी है. लगातार भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बुरा हाल है. आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं, मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में अगले 24 घंटों में कई ईलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में भूस्खलन और सड़क खिसकने का खतरा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी भारी का पूर्वानुमान है.
राज्य के शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और अन्य इलाकों में 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अनुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन दिल्ली में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली महाराष्ट्र में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.