नई दिल्ली/श्रीनगर : दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में कुछ और दिनों तक कड़ाके की ठंड की चपेट में रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल तक इन राज्यों में 'शीत लहर से गंभीर शीत लहर' की स्थिति की आशंका व्यक्त की है. मौसम कार्यालय ने अपने बुलेटिन में कहा कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में आज 'शीत लहर से भीषण शीत लहर' की स्थिति और कल उत्तर प्रदेश और बिहार में 'शीत लहर' की स्थिति रहने की संभावना है.
आईएमडी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सों में आज और उसके बाद कल से पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की आशंका है. 19 जनवरी तक उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश का भी आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के इलाकों को 19 जनवरी से शीतलहर से तो राहत रहेगी लेकिन बारिश लोगों को परेशान कर सकती है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 22 जनवरी से साल की पहली बारिश शुरू हो सकती है.
पढ़ें: Winter dehydration सर्दी के मौसम में बढ़ा सकता है परेशानियां
आईएमडी ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति 19 जनवरी से कम होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में 'घने से बहुत घने कोहरे' की भी भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने कहा कि फिलहाल उत्तराधिकार में दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को 18 जनवरी और दूसरे को 20 जनवरी को प्रभावित करने की संभावना है. परिणामस्वरूप, उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति 19 जनवरी से कम होने की संभावना है.