नई दिल्ली: देशभर में एक्टिव मॉनसून की स्थिति बनी हुई है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण के राज्यों तक, जमकर बारिश हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड, बादल फटने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं. मौसम विभाग ने आज भी ज्यादातर राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी में आज हल्की बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे.
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्व राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड के हिस्से, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्से, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
पढ़ें: Ear Fungal Infection: बरसात के मौसम में बरतें ये सावधानी, नहीं होगी कान में संक्रमण की समस्या
उत्तराखंड, लद्दाख, शेष उत्तर पूर्व भारत, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, केरल, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. गुजरात के अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. यहां तेज बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर भी तेज बारिश का अलर्ट है.
पढ़ें: Monsoon Blues : ज्यादा बारिश या बहुत समय तक धूप ना मिलने से हो सकती हैं ये समस्याएं
राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर डिविजन में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग के अनुसार, बंसवारा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर और सिरोही जिले में भी भारी बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में बंगसवारा के दानपुर में सबसे ज्यादा 201 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
हिमाचल में भी तेज बारिश का अलर्ट :वहीं, मौसम विभाग ने 14 से 16 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. 14 अगस्त के आसपास शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश के साथ अगले तीन या चार दिनों तक बारिश फिर से बढ़ेगी. इस दौरान शिमला, मंडी, कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, ऊना और आसपास के इलाकों में भी एक या दो बार बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकारियों ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया.