दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल पहुंचा मॉनसून, समय से 3 दिन पहले ही दे दी दस्तक

सामान्य समय से 3 दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में प्रवेश कर लिया है. अब आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मॉनसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा.

केरल पहुंचा मॉनसून
केरल पहुंचा मॉनसून

By

Published : May 29, 2022, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: मॉनसून को लेकर मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित हुआ है. आज, 29 मई को मॉनसून ने केरल में एंट्री कर ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सामान्य समय से 3 दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अब आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथा-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मॉनसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा. बता दें किमौसम विभाग ने पहले अनुमान लगाया था कि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव से इस बार मॉनसून समय से पहले ही केरल पहुंचेगा. मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे.

पढ़ें:अगले पांच दिनों तक नहीं रहेगी हीटवेव की स्थिति, 2-3 दिनों में केरल तट से टकराएगा मॉनसून

मौसम विभाग ने जताया बारिश का अनुमान
मॉनसून की एंट्री के साथ ही, मौसम विभाग ने 29 मई से 01 जून के दौरान केरल में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, लक्षद्वीप में 30 मई को भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि मॉनसून के आने से पहले केरल के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो, केरल में अगले कुछ दिनों तक केरल में मौसम ऐसा ही रहने वाला है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details