नई दिल्ली : देश के उत्तर में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ बर्फबारी और 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की चेतावनी दी है.
आईएमडी की चेतावनी में कहा गया है, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की / मध्यम वर्षा / बर्फबारी 9 जनवरी तक होगी और उसके बाद काफी कम हो जाएगी. शनिवार और रविवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगह भारी वर्षा / बर्फबारी की उम्मीद है.
राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इससे पहले 5 जनवरी को बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक हैं. अधिकतम तापमान के 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
जम्मू-कश्मीर में उड़ानें रद्द
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा. वहीं, माता वैष्णो देवी मंदिर में बर्फबारी के चलते बैटरी कार, हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बर्फबारी के कारण छह आउटबाउंड उड़ानें रद्द कर दी गईं है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर दृश्यता 500 मीटर तक कम हो गई है. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी और बारिश हुई, जो अगले 12 घंटों तक जारी रहने और रविवार की सुबह धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने इसकी भविष्यवाणी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, वर्तमान में, जम्मू और कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी/बारिश हो रही है. मौजूदा मौसम अगले 12 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. आज शाम से बर्फ/बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी. जम्मू-कश्मीर में 9 तारीख की सुबह से महत्वपूर्ण सुधार होगा.
श्रीनगर और पहलगाम में आज का न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 0.2 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 4.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में शून्य से 7.2 डिग्री नीचे, लेह में शून्य से 10.3 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 7.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान जम्मू शहर का तापमान 10.6 डिग्री, कटरा में 7.6 डिग्री, बटोटे में माइनस 1.7, बनिहाल में माइनस 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.1 रहा.
बारिश के साथ पड़े ओले
राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. हाड़ कम्पाने वाली ठण्ड से लोग बेहाल हैं तो घने कोहरे ने दौनिक क्रियाकलाप को प्रभावित किया है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं भरतपुर के डीग, नदबई, नगर, वैर, भुसावर में ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.
मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा (Winter In Rajasthan) दी है. कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई गई (Rajasthan Weather Update Today) है. झुंझुनू, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर समेत अन्य जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर में भी ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अन्य कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जैसलमेर में न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, डूंगरपुर में 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ठंड की चपेट में हिमाचल
हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद पूरा प्रदेश शीतलहर (Cold wave in Himachal) की चपेट में है. कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में भी चल रहा है. बीते 72 घंटों के दौरान शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी हुई है. शुक्रवार को हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है.
हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन फिलहाल सर्दी से निजात (Weather in Himachal) मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा. जिसके चलते 8 व 9 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम सहित मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, शिमला, कुल्ली, चंबा किन्नौर में भारी बर्फबारी हो सकती है.