नई दिल्ली : देश के उत्तर में भारी बारिश के साथ बर्फबारी भी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठड़ बढ़ते जा रही है. देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है. अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, तेलंगाना, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन राज्यों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभवाना है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बढ़ी ठंड
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान गुरुवार को फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे बना है. घाटी में 21 दिसंबर से शुरू हुई 'चिल्लई कलां' के नाम से जानी जाने वाली कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की लंबी अवधि 31 जनवरी को समाप्त होगी. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है क्योंकि इस अवधि के दौरान आमतौर पर मौसम शुष्क रहता है.
न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 2.7, पहलगाम में माइनस 9.4 और गुलमर्ग में माइनस 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में माइनस 21.9, लेह में माइनस 15.5 और कारगिल में माइनस 16.9 न्यूनतम रहा. जम्मू शहर और कटरा कस्बे में रात का न्यूनतम तापमान 5.5, बटोटे में माइनस 0.1, बनिहाल में माइनस 1.0 और भद्रवाह में माइनस 2.7 दर्ज किया गया.
उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग में इन दो जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है.
राजधानी देहरादून की बात करें यहां आज मौसम साफ रहेगा. साथ ही अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मसूरी में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में ऐसा होगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ (Weather Update of Himachal) रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते दिन हुई बारिश और बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के चलते कई जगह भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश के निचले व मैदानी भागों में 13 जनवरी तक मध्यम से घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट (yellow alert for himachal) जारी किया गया है.