दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weather Today: दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर जारी - दिल्ली एनसीआर में ठंड का कहर

देश के उत्तर पश्चिम और मध्य क्षेत्र में अगले दो दिनों तक ठंड के कहर से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं, कोहरे का भी प्रकोप जारी रहेगा.

Cold havoc continues in North India including Delhi, Punjab (file photo)
दिल्ली, पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 16, 2023, 8:20 AM IST

नयी दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली,पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत कई अन्य राज्यों में कोहरा और ठंड का कहर जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 जनवरी को भारत के उत्तरी-पश्चिमी और मध्य इलाके में न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है. वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इस दौरान शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 'हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में 16 से 18 जनवरी के बीच बर्फ जमने की आशंका है.'

मौसम कार्यालय ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश/बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है. यह भी कहा कि 16 से 18 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा कि 18 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है.

कोहरे की चेतावनी:मौसम अधिकारी के बयान के अनुसार, 16 जनवरी को दिन की अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में 15-20 किमी प्रति घंटे की तेज सतही हवा चलने की संभावना है. 17 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और उत्तर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

कैसा रहा मौसम:वहीं, भारत के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम इलाके में रविवार को शीतलहर का कहर जारी रहा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान के सीकर जिले का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को शीतलहर चलने से सर्दी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापतान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज रहा.

भारत अगले पांच दिनों के दौरान बिहार में विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, थार के रेगिस्तान के पास स्थित चुरू जिले में इस मौसम का सबसे कम तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केन्द्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी के जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि लोधी रोड में 3.8, आयानगर में तीन और रिज क्षेत्र में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ‘उज्वा स्वचालित मौसम केन्द्र (एडब्ल्यूएस)’ के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एडब्ल्यूएस काम नहीं कर रहा है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पांच से नौ जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ी है और पिछले एक दशक में यह दूसरा सबसे ठंडा सप्ताह रहा है. इस दौरान शहर 50 घंटों तक कोहरे की चादर में लिपटा रहा, जो 2019 के बाद का सबसे लंबा समय है. पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं लुधियाना में 4.9, पटियाला में 4.2, पठानकोट में आठ, बठिंडा में एक और गुरदासपुर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

केंद्र शासित प्रदेश व हरियाणा-पंजाब की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार से सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- Daily Love Rashifal : नए रिश्ते से हो सकती है सप्ताह की शुरुआत,जानें अपनी लव लाइफ का पूरा हाल

उत्तर-पश्चिम के अन्य हिस्सों में खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया. कश्मीर में ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में शनिवार की रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो शुक्रवार की रात के मुकाबले आधा डिग्री कम था.

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो पिछली रात के मुकाबले पांच डिग्री कम था. जम्मू-कश्मीर का पहलगाम सबसे ठंडा स्थान रहा.

(एक्सट्रा इनपुट भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details