नई दिल्ली:पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ने जारी है. फिलहाल इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) के अनुसार आज से उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति का एक नया दौर जारी रहने की संभावना है. तापमान में 4 से 6 डिग्री का गिरावट हो सकता है.
आमतौर पर हर साल 14 जनवरी के बाद ठंड कम होने लगती है. लेकिन इस बार 15 से 18 जनवरी के बीच ठंड का पीक होगा. मौसम विभाग के अनुसार 15 से 18 जनवरी के बीच राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश में शीत लहर की चलने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने शनिवार को अपने बुलेटिन में अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की भविष्यवाणी की है.
इस दौरान सुबह और शाम के समय घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर मध्य प्रदेश, असम, मेघालय में घने कोहरे की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय अलग-अलग कुछ हिस्सों में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है.