नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सुहावना हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. कई राज्यों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी. तो वहीं, बिहार और पं. बंगाल में हीटवेट चलने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
आंधी चलने की संभावना
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मध्यम बारिश के साथ-साथ धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है. शनिवार को जहां पूरा उत्तर भारत बेदह गर्म रहा तो वहीं आज रविवार को हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तरभारत में आगामी कुछ दिनों के लिए अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रो में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के लोदी रोड, सफदरजंग, आईजीआई एयरपोर्ट के साथ-साथ गाजियाबाद, इंदिरापुरम, लोनी देहात, बहादुरगढ़, नोएडा, दादरी, छपरौला, ग्रेटर नोएडा में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. तो वहीं, बल्लभगढ़, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, पलवल, नूंह, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आस-पास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.