दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weather Forecast Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपने राज्य का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में देर रात से बारिश का दौर जारी है. यमुना और हिंडन नदी उफान पर चल रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उधर, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Weather Forecast Today
Weather Forecast Today

By

Published : Jul 29, 2023, 8:50 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में झमाझम बारिश दौर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी में देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक नहीं थमा. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन बारिश ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. यमुना और हिंडन नदी के बढ़े जल स्तर से लोग परेशान हैं, रुक-रुककर हो रही बारिश से यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

देरभर में बारिश का पूर्वानुमान:स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश संभव है. ओडिशा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण गुजरात, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, बिहार, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है.

हिमाचल में भारी बारिश का अनुमान:मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा अचानक बाढ़ आने की आशंका है और नदियों तथा नालों में पानी का प्रवाह भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों में अचानक बाढ़ के लिए मध्यम से अत्यधिक खतरे की चेतावनी जारी की है. वहीं, राज्य में तीन अगस्त तक बारिश जारी रहने का अनुमान है.

हिमाचल की कई सड़कें बंद:शिमला और किन्नौर जिले को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच को शुक्रवार को खनेरी में भूस्खलन के कारण फिर से बंद कर दिया गया. हिमाचल प्रदेश में 466 सड़कें अभी भी वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं जबकि 552 ट्रांसफार्मर और 204 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं. हिमाचल के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई जिसमें बीते 24 घंटों में शाम छह बजे तक भोरंज में 127 मिलीमीटर (मिमी), कटौला में 118 मिमी, धर्मशाला में 87 मिमी, रामपुर में 49 मिमी, मंडी में 63 मिमी, नैना देवी और सुंदरनगर में 42 मिमी और कांगड़ा में 47 मिमी बारिश हुई.

राजस्थान में भारी बारिश:राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश जबकि अन्य स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बीती रात भारी बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के कारण कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. प्रांतीय राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर रूक-रूक हो रही बारिश से कारण हुए जलभराव से यातायात जाम हो रहा है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकतर भागों में बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को भी पूर्वी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने तथा बारिश जारी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

गुजरात में भारी बारिश से जलभराव: गुजरात के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक बीते 30 घंटों में हुई बारिश से जलभराव हो गया. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने सूचना दी की इस अवधि में 19 तालुकाओं में 100 मिलीमीटर(मिमी) से अधिक बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि सूरत के महुवा तालुका में बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 302 मिमी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को छोटाउदेपुर, पंचमहाल, दाहोद, वडोदरा, भरूच और वलसाड जिले में अलग-अलग स्थानों पर "भारी से बहुत भारी बारिश" का पूर्वानुमान लगाया है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश:मुंबई और उसके उपनगरों को पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली. हालांकि शहर में दोपहर तक रूक रूक कर मध्यम से भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से मुंबई को पेयजल आपूर्ति करने वाली वाली सात झीलों में पानी का स्तर बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह इन झीलों में कुल क्षमता का 68 फीसदी तक पानी भर चुका है और चार झील पूरे उफान पर हैं.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details