नई दिल्ली:देश केउत्तर-पश्चिम, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में अगले दो दिनों के भीतर सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान है. खासकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में अलगे 4 और 5 अगस्त को बारिश के आसार हैं. वैसे बारिश की गतिविधि में धीरे-धीरे कमी आ रही है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर 4 से 5 अगस्त के बीच सामान्य से भारी बारिश होने के आसार हैं.
देश के शेष हिस्सों के लिए मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी, उत्तर- पश्चिम भारत: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 04 से 09 अगस्त के बीच हल्की से लेकर भारी बारिश का अनुमान है. पंजाब में 4 और 5 अगस्त को बारिश के आसार हैं. हरियाणा और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 04 और 05 को हल्की से भारी बारिश का अनुमान है.