नई दिल्ली : मंगलवार की तड़के उत्तर भारत खास तौर से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के कुछ हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुई. जिससे सुबह के समय यात्रियों को असुविधा हुई. दिल्ली के कई हिस्सों और गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार तड़के आंधी के साथ भारी बारिश हुई. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद जलभराव देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम-तीव्रता वाली बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है.
मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह जारी एक बयान में कहा कि अगले 2 घंटे के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा (यूपी) के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहाजोई, पहासू, देबई, नरौरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, खैर, अलीगढ़, कासगंज, नंदगांव, इगलास, सिकंदरा राव, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा (यूपी) डीग (राजस्थान) में भी बारिश का अनुमान है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक या दो भारी बौछारें पड़ी हैं. सिक्किम, शेष पूर्वोत्तर भारत, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई. उत्तरी पंजाब, छत्तीसगढ़, दक्षिण हरियाणा और रायलसीमा में हल्की बारिश हुई. उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई.