दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल - दक्षिण पश्चिम मानसून

दक्षिण- पश्चिम मानसून का असर अब दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी एवं पहाड़ी इलाकों और दक्षिण के कई राज्यों में बारिश की संभावना जतायी है.

weather forecast update today 3 July 2023 imd monsoon rain alert
मानसून का पूरे देश में असर, यूपी, राजस्थान समेत दझिणी राज्यों में बारिश का अनुमान

By

Published : Jul 3, 2023, 8:13 AM IST

नई दिल्ली:मौसम विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में अगले दो दिनों के दौरान बारिश होने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों के बीच उत्तराखंड, पूर्वी एवं पश्चिम राजस्थान, पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

इसके अलावा कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी बारिश होने के आसार है. पूर्वोत्तर भारत में उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने की भी संभावना है. पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के छिटपुट स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है.

केरल, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार है. साथ ही तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा, तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- IMD Rain Alert : देश के कई राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

आईएमडी ने जूनागढ़, अमरेली, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है. 5 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. दक्षिण- पश्चिम मानसून का असर अब कई राज्यों में दिखाई दे रहा है. उत्तर भारत के मैदानी एवं पहाड़ी इलाकों में पिछले दिनों भारी बारिश हुई. गुजरात जैसे राज्यों में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की समस्या सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details